BIHAR BOARD: 13 से भरा जायेगा मैट्रिक का फॉर्म…यहां जानें पूरी प्रक्रिया
पटना : मैट्रिक परीक्षा-2018 के लिए 13 से 19 दिसंबर तक ऑनलाइन फॉर्म भरा जायेगा. वहीं 100 रुपये विलंब शुल्क के साथ 20 से 22 दिसंबर तक फार्म भरा जा सकेगा. बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने गुरुवार को बताया कि सभी प्रखंडों में सहज वसुधा केंद्र बना है, जहां ऑनलाइन फाॅर्म भरा जा […]
पटना : मैट्रिक परीक्षा-2018 के लिए 13 से 19 दिसंबर तक ऑनलाइन फॉर्म भरा जायेगा. वहीं 100 रुपये विलंब शुल्क के साथ 20 से 22 दिसंबर तक फार्म भरा जा सकेगा. बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने गुरुवार को बताया कि सभी प्रखंडों में सहज वसुधा केंद्र बना है, जहां ऑनलाइन फाॅर्म भरा जा सकेगा. इन केंद्रों की सूची बोर्ड के पोर्टल पर अपलोड कर दी गयी है.
इसके अलावा वैसे हाईस्कूल, जहां ऑनलाइन आवेदन की सुविधा है, वहां के हेडमास्टर यदि वसुधा केंद्र पर नहीं जाना चाहते हैं तो वे बोर्ड से प्राप्त यूजर आइडी व पासवर्ड का उपयोग करते हुए फाॅर्म भरवा सकते हैं. सामान्य कोटि के विद्यार्थियों के लिए 830 रुपये और आरक्षित कोटे के विद्यार्थियों के लिए 730 रुपये परीक्षा शुल्क है, जबकि ललित कला, गृह विज्ञान, नृत्य व संगीत विषय के साथ परीक्षा देने वालों को 25 रुपये अतिरिक्त का भुगतान करना होगा. इसके अलावा बेटमेंट के लिए परीक्षा देने वालों को अनुमति शुल्क के रूप में 200 रुपये अतिरिक्त भुगतान करना होगा.