बिहार : सीएम की यात्रा को लेकर अलर्ट, मांगी रिपोर्ट
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ‘विकास कार्यों की समीक्षा यात्रा’ 12 दिसंबर से बेतिया जिले के बगहा प्रखंड के पतिलार और लौरिया प्रखंड के कटैया गांव से शुरू करेंगे. पहले चरण की यह यात्रा 12 से 16 दिसंबर तक चलेगी. इन पांच दिनों के दौरान मुख्यमंत्री बेतिया, मोतिहारी, सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, मधुबनी, दरभंगा और समस्तीपुर […]
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ‘विकास कार्यों की समीक्षा यात्रा’ 12 दिसंबर से बेतिया जिले के बगहा प्रखंड के पतिलार और लौरिया प्रखंड के कटैया गांव से शुरू करेंगे. पहले चरण की यह यात्रा 12 से 16 दिसंबर तक चलेगी. इन पांच दिनों के दौरान मुख्यमंत्री बेतिया, मोतिहारी, सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, मधुबनी, दरभंगा और समस्तीपुर में जिले जायेंगे. इसके मद्देनजर पुलिस मुख्यालय ने सभी संबंधित जिलों को अलर्ट जारी कर दिया है.
साथ ही इन सभी जिलों से कहा गया है कि वह सुरक्षा व्यवस्था का आकलन करें और मुख्यालय को तुरंत बताएं कि उन्हें कितनी संख्या में जवान चाहिए. जवानों की संख्या इन सभी जिलों से आने के बाद मुख्यालय इन्हें मुहैया करा देगा. सीएम की यात्रा के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम और किसी कार्यक्रम स्थल पर हंगामा नहीं हो, इसका पूरा ध्यान रखने के लिए कहा गया है. बेवजह का उत्पात मचाने वालों पर सख्त नजर रखें और इस तरह की किसी स्थिति को काबू में रखने की पूरी तैयारी करने का निर्देश िदया गया है.
मुख्यालय को इस बात की पुख्ता सूचना मिली है कि संविदा पर तैनात स्वास्थ्य कर्मी और नियोजित शिक्षकों के कई संगठन सीएम की यात्रा के दौरान हंगामा करने की तैयारी में हैं. इसमें कुछ संगठन यात्रा के दौरान जानबूझ कर हंगामा खड़ा करने की मंशा से कुछ भी कर सकते हैं. अगर इन कर्मियों के हंगामा या कारकेड को घेरने की कोई घटना होती है, तो इसकी आड़ में असामाजिक तत्व किसी तरह की घटना को अंजाम दे सकते हैं.
इस तरह की आशंका को देखते हुए सीएम की यात्रा में सुरक्षा से जुड़े सभी व्यवस्था को पूरी तरह से चाक-चौबंद रखने के लिए कहा गया है. इससे जुड़े सभी पहलुओं की समीक्षा करते हुए सुरक्षा के बंदोबस्त किये जा रहे हैं. सभी संबंधित जिलों को इन बातों को देखते हुए विशेष तरह से चौकस रहने के लिए कहा गया है.