बिहार : नये साल में लांच होगा जदयू का अत्याधुनिक वेब पोर्टल
जदयू के प्रशिक्षण कार्यक्रम में मधेपुरा, सहरसा, सुपौल और खगड़िया से शामिल हुए कार्यकर्ता पटना : डॉ अमरदीप ने कहा कि पार्टी दिन-रात काम कर रही है और नये साल में जदयू का अत्याधुनिक वेब पोर्टल लांच हो होगा. इस पर अन्य सुविधाओं के साथ पार्टी की वेब मैगजीन भी उपलब्ध होगी. वे गुरुवार को […]
जदयू के प्रशिक्षण कार्यक्रम में मधेपुरा, सहरसा, सुपौल और खगड़िया से शामिल हुए कार्यकर्ता
पटना : डॉ अमरदीप ने कहा कि पार्टी दिन-रात काम कर रही है और नये साल में जदयू का अत्याधुनिक वेब पोर्टल लांच हो होगा. इस पर अन्य सुविधाओं के साथ पार्टी की वेब मैगजीन भी उपलब्ध होगी. वे गुरुवार को एक-अणे मार्ग के नेक संवाद कक्ष में जदयू के 22 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम मेंबोल रहे थे. प्रशिक्षण कार्यक्रम के सातवें दिन मधेपुरा, सहरसा, सुपौल और खगड़िया से आये लगभग 1200 कार्यकर्ता शामिल हुए.
राज्यसभा सदस्य हरिवंश ने कहा कि वर्तमान में जेपी आंदोलन के एकमात्र नैतिक चेहरा नीतीश कुमार हैं. उन्होंने कहा कि जदयू में सामान्य आदमी भी उतना ही हिस्सेदार है, जितना खास लोग.
हरिवंश ने कहा कि एक वक्त था, जब देश में नारा लगा करता था – गांधी, लोहिया, जयप्रकाश, अंधेरे में तीन प्रकाश. आज इन सभी की प्रतिबद्धता को जमीन पर और प्रशासन में उतारने का काम नीतीश कुमार कर रहे हैं. बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष व विधान पार्षद प्रो रामवचन राय, प्रबंधन विशेषज्ञ एवं कार्यक्रम के संयोजक सुनील कुमार, विधान पार्षद प्रो रणवीर नंदन, विधान पार्षद नीरज कुमार, डॉ सुहेली मेहता ने भी कार्यकर्ताओं से अलग-अलग विषयों पर संवाद किया. इस मौके पर विधान पार्षद संजय कुमार सिंह (गांधीजी), विधान पार्षद ललन सर्राफ, विधायक निरंजन कुमार मेहता, पूर्व मंत्री करुणेश्वर सिंह, मुख्यालय प्रभारी व महासचिव डॉनवीन कुमार आर्य, अनिल कुमार, पार्टी प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद, निखिल मंडल, अरविंद निषाद, पंचायती राज प्रकोष्ठ की अध्यक्ष श्वेता विश्वास, विधि प्रकोष्ठ की प्रधान महासचिव अंजुम आरा उपस्थित रहे.
सिर्फ वोट की राजनीति नहीं करते नीतीश कुमार
22 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में जदयू के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) एवं राज्यसभा में पार्टी के संसदीय दल के नेता आरसीपी सिंह ने कहा कि हमारे नेता नीतीश कुमार सिर्फ वोट की राजनीति नहीं करते. बिहार को और बेहतर करने के लिए दिन-रात लगे रहते हैं. यही उनकी असली पहचान है.
आरसीपी सिंह ने कहा कि पार्टी के हर कार्यकर्ता को अपने नेता के संकल्पों को घर-घर पहुंचाने का लक्ष्य लेकर चलना होगा. उन्होंने चार जिलों से आये कार्यकर्ताओं से कहा कि पिछले साल 21 जनवरी को शराबबंदी के समर्थन में चार करोड़ लोग मानव शृंखला के लिए सड़कों पर उतर आये थे. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने एक बार फिर 21 जनवरी को दहेजप्रथा और बाल विवाह के विरोध में मानव शृंखला का आह्वान किया है. इस बार पिछले रिकॉर्ड को भी तोड़ देना है.