दोनों समुदायों के बीच शांति समिति की बैठक

फुलवारी उपद्रव कांड फुलवारीशरीफ : इसोपुर बवाल के बाद गुरुवार को इलाके में पूरी तरहसे शांति बहाल करने को लेकर थाने में दो समुदायों के बीच दोबारा शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में दोनों समुदायों के लोग मौजूद थे. बैठक में नगर सभापति मो आफताब आलम, नगर सिटी एसपी पश्चिम रवींद्र कुमार एडीम विधि-व्यवस्था […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2017 8:15 AM
फुलवारी उपद्रव कांड
फुलवारीशरीफ : इसोपुर बवाल के बाद गुरुवार को इलाके में पूरी तरहसे शांति बहाल करने को लेकर थाने में दो समुदायों के बीच दोबारा शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में दोनों समुदायों के लोग मौजूद थे.
बैठक में नगर सभापति मो आफताब आलम, नगर सिटी एसपी पश्चिम रवींद्र कुमार एडीम विधि-व्यवस्था अशुतोष कुमार वर्मा समेत वजीउद्दीन अंसारी, डीएसपी रमाकांत प्रसाद, दंडाधिकारी राजीव मोहन सहाय, बीडीओ शमशीर मल्लिक,सीओ अरुण कुमार ,नगर कार्यपालक अधिकारी लखींद्र पासवान आदि मौजूद थे.
नगर सभापति मो आफताब आलम ने कहा कि लोगों के दिलों को जोड़ने की समाज के हर वर्ग की जिम्मेदारी है. दोनों समुदायों के कुछ सिरफिरे युवकों ने पूरी फुलवारी की शांति को भंग किया है.
इन युवकों की पहचान कर पुलिस कार्रवाई कर रही है. एडीएम लाॅ एंड आॅर्डर अाशुतोष कुमार वर्मा ने शांति समिति में आये लोगों के सुझाव पर कहा कि शानिवार को इसोपुर और रायचौक के दोनों समुदायों के बीच शांति समिति की बैठक होगी.
इधर, एहतियात के तौर पर 27 स्थानों पर दंडाधिकारी समेत बल तैनात है. इसके अलावा पुलिस की टीम फुलवारी में गश्त कर रही है. इसके अतिरिक्त रैपिड एक्शन फोर्स की कंपनियां भी तैनात हैं. डीएसपी रमाकांत प्रसाद ने कहा कि पुलिस उपद्रवियों की पहचान कर गिरफ्तारी कर रही है.

Next Article

Exit mobile version