मरीजों के बेड पर बिछेगी सतरंगी चादर
हर दिन उपलब्ध होगी अलग-अलग रंग की चादर पटना सिटी : विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी झेलते श्री गुरु गोबिंद सिंह अस्पताल में अब मरीजों के बेड पर हर दिन अलग-अलग रंग की चादर बिछायी जायेगी. अस्पताल प्रशासन ने एक सौ बेड की संख्या को देखते हुए 700 सतरंगी चादर की खरीदारी की है. अस्पताल के […]
हर दिन उपलब्ध होगी अलग-अलग रंग की चादर
पटना सिटी : विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी झेलते श्री गुरु गोबिंद सिंह अस्पताल में अब मरीजों के बेड पर हर दिन अलग-अलग रंग की चादर बिछायी जायेगी. अस्पताल प्रशासन ने एक सौ बेड की संख्या को देखते हुए 700 सतरंगी चादर की खरीदारी की है. अस्पताल के अधीक्षक बैद्यनाथ मिश्र ने बताया कि यह सुविधा अस्पताल में जल्द ही मरीजों को मिलने लगेगी.
संभावना है कि अगले सप्ताह से यह सुविधा बहाल हो जायेगा. अस्पताल के प्रभारी अधीक्षक रहे डॉ अलख प्रसाद ने बताया कि हर दिन बेड पर चादर बदलने से मरीजों के स्वास्थ्य पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा. इस संबंध में कर्मियों को निर्देश दिया गया है कि वे नियमित रूप से चादर को बदलवाएं और साफ-सफाई पर ध्यान दें. बताते चलें कि बीते नवंबर माह में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने अस्पताल की सेहत सुधारने के लिए निरीक्षण किया था. एक माह के अंदर संसाधन उपलब्ध कराने की बात कही थी, लेकिन विशेषज्ञ चिकित्सकों के अभाव में दंत, नेत्र , इएनटी व चर्म रोग जैसे विभाग विभाग बंद पड़े हैं.
इससे संबंधित बीमारी से पीड़ित मरीज उपचार के लिए अस्पताल तो आते हैं, लेकिन निराश लौट जाते हैं. कुछ ऐसी ही स्थिति अल्ट्रासांउड की है, यहां रेडियोग्राफर नहीं रहने से बेहतर जांच नहीं हो पाती है.