दो और एनजीओ के नाम आये सामने
पटना. शौचालय घोटाले में दो और एनजीओ का नाम सामने आया है. जिसके खाते में लाखों रुपये ट्रांसफर किये गये थे. पुलिस ने फिलहाल उन दोनों एनजीओ के पदाधिकारियों के नामों को गुप्त रखा है और उनकी संलिप्तता का सत्यापन किया जा रहा है. उक्त एनजीओ की संलिप्तता भी चेक के माध्यम से ही उजागर […]
पटना. शौचालय घोटाले में दो और एनजीओ का नाम सामने आया है. जिसके खाते में लाखों रुपये ट्रांसफर किये गये थे. पुलिस ने फिलहाल उन दोनों एनजीओ के पदाधिकारियों के नामों को गुप्त रखा है और उनकी संलिप्तता का सत्यापन किया जा रहा है.
उक्त एनजीओ की संलिप्तता भी चेक के माध्यम से ही उजागर हुई है. लाखों रुपये चेक के माध्यम से उस एनजीओ को भी ट्रांसफर्र किये गये थे. अभी तक आदि शक्ति सेवा संस्थान, मां सर्वेश्वरी संस्थान आदि के नाम पूर्व में आ चुके है और उससे जुड़े लोगों की गिरफ्तारी भी हो चुकी है. इसके अलावा करीब 22 लोगों की गिरफ्तारी अभी भी बाकी है. पुलिस उक्त दोनों एनजीओ के संचालक व अन्य पदाधिकारियों की गिरफ्तारी के बाद मामले का खुलासा कर सकती है.