आशीर्वाद इन्क्लेव के बेसमेंट में मेड के घर में सिलिंडर ब्लास्ट
पटना : श्रीकृष्णापुरी थाने के पश्चिमी आनंदपुरी में आर्शीवाद इंकलेव के ब्लॉक ए के बेसमेंट में स्थित मेड निशु देवी के ककर्टनुमा घर में शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी और इस अगलगी ने पूरे घर को जला दिया. इस दौरान घर में रखा एक सिलिंडर तो किसी तरह से लोगों ने बाहर निकाल लिया, […]
पटना : श्रीकृष्णापुरी थाने के पश्चिमी आनंदपुरी में आर्शीवाद इंकलेव के ब्लॉक ए के बेसमेंट में स्थित मेड निशु देवी के ककर्टनुमा घर में शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी और इस अगलगी ने पूरे घर को जला दिया. इस दौरान घर में रखा एक सिलिंडर तो किसी तरह से लोगों ने बाहर निकाल लिया, लेकिन एक सिलिंडर आग से जलने के बाद ब्लास्ट कर गया.
जिसके कारण पूरा इलाका दहल गया और अपार्टमेंट के एक कमरे के खिड़की सीसा पूरी तरह टूट गया और सिलिंडर के अंश कमरे के अंदर तक पहुंच गये. साथ ही अपार्टमेंट के बगल में स्थित उदय सिंह के मकान के खिड़की का सीसा भी टूट गया. इतना ही नहीं अपार्टमेंट की दीवाल में भी बड़ा छेद हो गया. इस घटना में मेड निशु देवी, उसके पति श्रवण कुमार व एक छात्र को चोटें आयी है. इसी बीच फायर ब्रिगेड के लोदीपुर फायर स्टेशन के प्रभारी अरविंद कुमार पांच दमकल की गाड़ी के साथ वहां पहुंचे और एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
8:30 बजे के आसपास हुई घटना : निशु देवी के पति श्रवण कुमार चालक का काम करते हैं. निशु देवी मेड का काम करती है और कई साल से अपार्टमेंट के बेसमेंट में पिछले हिस्से में खाली जगह में कर्कटनुमा घर बना कर रहती थी. उसके साथ ही उसके चार बच्चे कृष्ण, अमन, संजू व मुस्कान भी रहते हैं.
श्रवण के अनुसार वह अपनी ड्यूटी से घर लौटा तो पाया कि आग लगा हुआ है. उस समय उसकी पत्नी सब्जी लाने गयी थी और उसके साथ दोनों बेटी संजू व मुस्कान थी. जबकि दोनों बेटा कोचिंग गये हुए थे.
अपार्टमेंट में नहीं थे फायर सेफ्टी के उपकरण : आग लगने के बाद सिलिंडर काफी आवाज के साथ ब्लास्ट हुआ.इसके बाद अपार्टमेंट में हड़कंप मच गया. अपार्टमेंट की बिजली को ऑफ किया गया. अपार्टमेंट में फायर सेफ्टी उपकरण नहीं थे. जबकि, वहां तीन दर्जन से अधिक फ्लैट है. फायर ब्रिगेड सूत्रों ने बताया कि फायर सेफ्टी नहीं है, लेकिन फिर भी कार्रवाई संभव नहीं है.