12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीतीश कुमार भ्रष्टाचार के भीष्म पितामह हैं : तेजस्वी यादव

पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के परिवार पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई के बाद उनके बेटे तेजस्वी यादव ने कहा है कि जब सारी पूछताछ कर ली गयी, तो कार्रवाई क्यों नहीं की गयी. मेरे खिलाफ अब तक चार्जशीट क्यों नहीं दाखिल की गयी. घोटाले से संबंधित दस्तावेज तो सामने लायें. मालूम हो […]

पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के परिवार पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई के बाद उनके बेटे तेजस्वी यादव ने कहा है कि जब सारी पूछताछ कर ली गयी, तो कार्रवाई क्यों नहीं की गयी. मेरे खिलाफ अब तक चार्जशीट क्यों नहीं दाखिल की गयी. घोटाले से संबंधित दस्तावेज तो सामने लायें. मालूम हो कि रेलवे घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने 44 करोड़ 70 लाख रुपये की संपत्ति कुर्क करने का आदेश दिया है.

ईडी की कार्रवाई के बाद एक चैनल से बातचीत में तेजस्वी यादव ने कहा कि ‘मेरे ऊपर मामले बनाये जा रहे हैं. पूरा मामला ही फर्जी है. अभी तक तो यह भी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि कोई घोटाला भी हुआ है या नहीं. पहले चार्जशीट तो दाखिल होने दीजिए, एक-एक सवालों के जवाब मैं दूंगा.’ उन्होंने कहा कि हमलोग दबने-डरनेवाले नहीं हैं. हम जनता के बीच जाएंगे और घोटालों का पर्दाफाश करेंगे. हमें बदनाम करने की कोशिश की जा रही है. हम पर आरोप लगानेवाले पहले ये तो बताएं कि जिन 28 संपत्तियों की बात की जा रही है, वो कहां हैं? हमें जितना बदनाम किया जायेगा, उतना ही वे लोग भी बदनाम होंगे.

मुख्यमंत्री पर साधा निशाना

तेजस्वी यादव ने कहा कि ‘नीतीश कुमार भ्रष्टाचार के भीष्म पितामह हैं. अगर ऐसा नहीं है, तो घोटालों को लेकर नीतीश कुमार चुप्पी क्यों साधे हुए हैं? वह सवालों से बचना चाहते हैं. आज देश की सारी एजेंसियां हमारे पीछे लगी हैं. इसके बावजूद हम पर कार्रवाई क्यों नहीं की गयीं. उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी के पास दस्तावेज थे, वह प्रेस वार्ता में उन्हें दिखा भी रहे थे, तो क्यों नहीं चार्जशीट दाखिल की गयी. सारे मामले फर्जी हैं. सुशील मोदी और अमित शाह के बेटे पर कार्रवाई क्यों नहीं हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें