पटना : मुजफ्फरपुर के बोचहां विधानसभा की महिला विधायक बेबी देवी को अज्ञात अपराधियों ने फोन व पत्र के माध्यम से अश्लील बातें कही हैं. साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी है. इस संबंध में सचिवालय थाने में मामला दर्ज किया गया है. मामले को गंभीरता से लेते हुए एसआइटी का गठन भी कर दिया गया है. विधायक बेबी कुमारी ने सचिवालय थाना पुलिस को जानकारी दी है कि मुजफ्फरपुर में क्षेत्र भ्रमण करने के बाद जब वह पटना स्थित आवास पर पहुंचीं और शिकायत पेटी खोला. इसमें दर्जनों पत्र थे. इन पत्रों में से एक पत्र में गोली मारने की धमकी का जिक्र था.
सूत्रों के अनुसार, विधायक को फोन से भी जान से मारने की धमकी दी गयी. महिला विधायक बेबी कुमारी की लिखित शिकायत पर सचिवालय थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है. बेबी कुमारी ने पुलिस अधिकारियों से सुरक्षा की भी मांग की है. सचिवालय थानाध्यक्ष राकेश कुमार भास्कर ने मामला दर्ज किये जाने की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की जांच करने के साथ ही आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
पहले भी मिल चुकी है धमकी
इससे पहले भी बोचहां विधायक बेबी कुमारी को नक्सलियों ने एक करोड़ की रंगदारी की मांग दिसंबर माह में ही वर्ष 2015 में दी थी. साथ ही अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहने को कहा था. उससमय मिठनपुरा थाने में मामला दर्ज कराया गया था.