नहीं लौटे संविदा स्वास्थ्यकर्मी
पटना : स्वास्थ्य विभाग की चेतावनी के बाद भी संविदा स्वास्थ्य कर्मी काम पर नहीं लौटे हैं. गर्दनीबाग स्थित धरना स्थल पर धरना जारी है. इसमें संविदा आयुष और एमबीबीएस डाक्टरों के साथ साथ डाटा इंट्री ऑपरेटर और बिहार राज्य एएनएम संविदा कर्मचारी संघ के कर्मचारी शामिल हैं. सभी ऐसे स्वास्थ्य कर्मियों की मांग है […]
पटना : स्वास्थ्य विभाग की चेतावनी के बाद भी संविदा स्वास्थ्य कर्मी काम पर नहीं लौटे हैं. गर्दनीबाग स्थित धरना स्थल पर धरना जारी है. इसमें संविदा आयुष और एमबीबीएस डाक्टरों के साथ साथ डाटा इंट्री ऑपरेटर और बिहार राज्य एएनएम संविदा कर्मचारी संघ के कर्मचारी शामिल हैं.
सभी ऐसे स्वास्थ्य कर्मियों की मांग है कि उन्हें भी समान वेतन दिया जाये और सेवा को नियमित किया जाये. संविदा कर्मियों के नेताओं ने कहा कि सरकार ऐसा कोई भी निर्णय किसी भी हाल में नहीं ले सकती, क्योंकि यह हमारा विशेष अधिकार है.
आयुष मेडिकल सर्विसेज एसोसिएशन के सचिव डॉ सुशील कुमार झा ने बताया कि सरकार हमारे प्रति संवेदनहीन है. संघ के अध्यक्ष डॉ जयशंकर प्रसाद ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने छह दिसंबर को जो आदेश जारी किया है, वह उनकी हताशा बता रही है.