प्रियंका को भी पार्टी से निलंबित करे कांग्रेस, सिर्फ मणिशंकर ही क्यों : भाजपा पार्षद

पटना : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले मणिशंकर अय्यर को कांग्रेस ने अपने हिसाब से सजा दे दी है. पार्टी ने अय्यर को प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर कारण बताओ नोटिस जारी किया है. वहीं दूसरी ओर यह मामला बिहार की राजनीति में भी कदम रख चुका है. बिहार के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 9, 2017 3:14 PM

पटना : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले मणिशंकर अय्यर को कांग्रेस ने अपने हिसाब से सजा दे दी है. पार्टी ने अय्यर को प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर कारण बताओ नोटिस जारी किया है. वहीं दूसरी ओर यह मामला बिहार की राजनीति में भी कदम रख चुका है. बिहार के दरभंगा से भाजपा के विधान पार्षद अर्जुन सहनी ने मणिशंकर पर की गयी कार्रवाई पर कांग्रेस को आड़े हाथों लिया है. अर्जुन सहनी ने कहा है कि कांग्रेस दोहरी राजनीति कर रही है. सहनी ने कहा है कि 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान प्रियंका गांधी ने मणिशंकर अय्यर की तरह प्रधानमंत्री के लिए आपत्तिजनक शब्द का प्रयोग किया था.

सहनी ने सवाल उठाते हुए कहा कि प्रियंका के कहने पर कांग्रेस चुप क्यों रही और प्रियंका के खिलाफ कोई कार्रवाई क्यों नहीं की थी और उन्हें पार्टी से निलंबित क्यों नहीं किया था? अर्जुन सहनी वही हैं, जिन्होंने प्रियंका के आपत्तिजनक बयान देने के बाद प्रियंका गांधी के खिलाफ दरभंगा सीजेएम कोर्ट में केस दर्ज कराया था. अर्जुन साहनी ने कहा कि कांग्रेस ने मणिशंकर अय्यर के खिलाफ त्वरित कार्रवाई सिर्फ गुजरात चुनाव में होने वाले नुकसान से बचने के लिए लिया है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रियंका गांधी पर अभी भी दरभंगा न्यायालय में मामला चल रहा है. अर्जुन साहनी को आज भी न्यायालय से न्याय मिलने की उम्मीद है. साहनी का कहना है कि वह इस मामले में प्रियंका गांधी को सजा दिलवाकर ही दम लेंगे. साहनी के वकील ने मीडिया को बताया कि अदालत में प्रियंका गांधी के खिलाफ चल रहे मामले में, यदि प्रियंका के खिलाफ अगर आरोप साबित हो जाता है, तो ना केवल उनके खिलाफ आपराधिक मामला चलेगा, बल्कि इसमें प्रियंका को 3 वर्ष की सजा भी हो सकती है.


यह भी पढ़ें-

लालू और तेजस्वी ने दी सोनिया गांधी को कुछ इस तरह जन्मदिन की शुभकामना, जानें

Next Article

Exit mobile version