पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने आज दावा किया कि प्रवर्तन निदेशालय, सीबीआई और आयकर विभाग के पास राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद और उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ बेनामी लेनदेन को लेकर ठोस सबूत हैं. उन्होंने कहा कि इन सभी के खिलाफ ना सिर्फ आरोपपत्र दाखिल किये जायेंगे बल्कि ये जेल भी जायेंगे और इनको सजा भी मिलेगी.
सुशीलमोदी ने राजद प्रमुख के सदस्यों से कथित तौर पर जुड़े एक भूखंड को कल ईडी द्वारा जब्त किये जाने का उल्लेख किया. करीब 45 मूल्य करोड़ रुपये मूल्य के भूखंड पर कथित तौर मॉल का निर्माण किया जाना था. मोदी ने एक बयान में यहां कहा, ईडी द्वारा पटना में तीन एकड़ भूमि जब्त किये जाने के बाद लालू प्रसाद और (उनके बेटे) तेजस्वी (यादव) ने यह सवाल पूछना शुरू कर दिया है कि होटल के लिये भूमि घोटाले में प्राथमिकी दर्ज किये जाने के महीनों बाद भी आरोपपत्र क्यों नहीं दाखिल किया गया है.
उपमुख्यमंत्री ने कहा, वास्तव में एजेंसी के पास उनके खिलाफ ठोस सबूत हैं और उनके खिलाफ ना सिर्फ आरोपपत्र दाखिल किये जाएंगे बल्कि उनको जेल भेजा जाएगा और सजा भी मिलेगी.
ये भी पढ़ें…सुशील मोदी का लालू पर तंज, कहा- मांसाहार व भ्रष्टाचार जैसी गलत आदतें जल्दी नहीं छूटतीं