पटना : बिहार में सत्तारूढ़ जदयू की ओर से अब दिल्ली में भी पार्टी के विस्तार और सांगठनिक ढांचे को मजबूत करने के इरादेसे10दिसंबरको पार्टी कार्यकर्ताओं का सम्मेलन आयोजित किया गया है. दिल्ली स्थित तालकटोरा स्टेडियम में होने वाले इस सम्मेलन मेंपांचहजार से अधिक जदयू कार्यकर्ताओं को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार संबोधित करेंगे.
जदयू के राष्ट्रीय महासचिव केसी त्यागी ने शनिवार को बताया कि दिल्ली में जदयू की ताकत को और विस्तार देने के लिए यह सम्मेलन बुलाया गया है. दिल्ली जदयू कार्यकर्ता सम्मेलन को नीतीश कुमार के साथ ही पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) आरसीपी सिंह, केसी त्यागी, बिहार प्रदेश जदयू अध्यक्ष बशिष्ठ नारायण सिंह, दिल्ली जदयू के प्रभारी संजय झा समेत कई और शीर्ष नेता संबोधित करेंगे.
केसी त्यागी ने कहा कि हाल ही में बेंगलुरु में जदयू का कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ था.जहां जदयू ने नये प्रदेश अध्यक्ष का मनोनयन भी किया है. वहीं हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, तमिलनाडू, कर्नाटक, छत्तीसगढ़ और केरल में नये प्रदेश अध्यक्षों की नियुक्ति कर दी गयी है.उन्होंने कहाकि दिल्ली में पहले ही प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया था.
ये भी पढ़ें… लालू, उनके परिवार के सदस्य जेल जायेंगे : सुशील मोदी