हेल्प डेस्क बने, रेलवे को पत्र लिख कर यहां काउंटर की व्यवस्था कराने, ट्रेनों की अद्यतन स्थिति निरंतर मिलती रहे, आईसीयू वार्ड व फायर सिस्टम को भी दुरस्त रखने को कहा. निरीक्षण के उपरांत मंत्री ने कहा कि अधिक संगत आने की स्थिति में टेंट सिटी के अलावा ठहरने की अलग व्यवस्था की गयी है. मंत्री ने निरीक्षण के दरम्यान मंगल तालाब में दूषित पानी नहीं गिरे, इसके लिए सोलर पंप लगाने को कहा.
Advertisement
पर्यटन मंत्री ने किया टेंट सिटी का निरीक्षण, टेंट सिटी के ब्लॉक होंगे सिख गुरुओं के नाम पर
पटना सिटी: टेंट सिटी में जितने भी ब्लाॅक बने है, उन सब का नाम सिख गुरुओं के नाम पर कीजिए. हर ब्लाक में गुरु महाराज की तस्वीर लगाएं. कुछ इसी अंदाज में शनिवार को सूबे के पर्यटन मंत्री प्रमोद कुमार ने प्रकाश पर्व के आयोजन को लेकर बन रही टेंट सिटी के निरीक्षण में कही. […]
पटना सिटी: टेंट सिटी में जितने भी ब्लाॅक बने है, उन सब का नाम सिख गुरुओं के नाम पर कीजिए. हर ब्लाक में गुरु महाराज की तस्वीर लगाएं. कुछ इसी अंदाज में शनिवार को सूबे के पर्यटन मंत्री प्रमोद कुमार ने प्रकाश पर्व के आयोजन को लेकर बन रही टेंट सिटी के निरीक्षण में कही. मंत्री ने कहा कि पहले लोग डर कर बिहार आते थे, अब एनडीए की सरकार बनने के बाद दौड़ते हुए बिहार आ रहे हैं.
निरीक्षण में साथ रहे पर्यटन विभाग की प्रबंध निदेशक इनायत खान ने मंत्री को बताया कि निर्माणाधीन टेंट सिटी में 12 ब्लाॅक हैं. बाईपास टेंट सिटी में आठ व कंगन घाट टेंट सिटी में चार ब्लाॅक हैं. मंत्री ने बाईपास टेंट सिटी के निरीक्षण के उपरांत अधिकारियों के साथ बैठक की. मंत्री के साथ विशेष सचिव केशव रंजन प्रसाद व निदेशक अशोक कुमार सिंह भी थे. मंत्री ने टेंट सिटी में मिट्टी पैर में नहीं लगे, इसके लिए कालीन बिछाने व संगत को लाने के लिए ई रिक्शा के उपयोग का निर्देश दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement