Loading election data...

बिहार के राज्यपाल के कार्यक्रम में गुब्बारे फटने से 4 बच्चे झुलसे

बागपत : उत्तर प्रदेश के बागपत में बिहार के राज्यपाल सत्यपाल मलिक के कार्यक्रम स्थल परशनिवार को गैस से भरे गुब्बारों में विस्फोट होने के कारण चार बच्चे झुलस गये. जिलाधिकारी भवानी सिंह ने बताया कि सत्यपाल मलिक बागपत के हिसावदा गांव के रहने वाले हैं और राज्यपाल बनने के बाद पहली बार अपने पैतृक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2017 10:39 AM

बागपत : उत्तर प्रदेश के बागपत में बिहार के राज्यपाल सत्यपाल मलिक के कार्यक्रम स्थल परशनिवार को गैस से भरे गुब्बारों में विस्फोट होने के कारण चार बच्चे झुलस गये. जिलाधिकारी भवानी सिंह ने बताया कि सत्यपाल मलिक बागपत के हिसावदा गांव के रहने वाले हैं और राज्यपाल बनने के बाद पहली बार अपने पैतृक गांव पहुंचे थे. राज्यपाल के गांव पहुंचने की खुशी में लोगों ने कार्यक्रम की व्यवस्था की थी. गांव में पंडाल लगाकर उसे गुब्बारों से सजाया गया था, लेकिन जब कार्यक्रम खत्म होने के बाद राज्यपाल वापस लौट रहे थे तो कुछ बच्चे गुब्बारों को उतारने लगे.

भवानी सिंह ने बताया कि तभी पंडाल में लगे सैकड़ों गुब्बारों में बीड़ी की चिंगारी से आग लग गयी और गैस होने के कारण गुब्बारे फट गये. जिससे कार्यक्रम स्थल पर मौजूद चार बच्चे झुलस गये. जिलाधिकारी के अनुसार घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. देर शाम तीन बच्चों को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी. जबकि एक बच्चे को इलाज के लिए दिल्ली ले जाया गया है.

Next Article

Exit mobile version