बिहार-गुजरात में लागू हो सकती है शराबबंदी, तो दूसरे राज्यों में क्यों नहीं : नीतीश कुमार

नयी दिल्ली : दिल्लीस्थिततालकटोरागार्डेंन में रविवार को आयोजित जदयू कार्यकर्ताओं की बैठकमेंपार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शामिल हुए. जदयू कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान अपने संबोधन मेंपार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने कहाकि शराबबंदी देश भर में लागू होनी चाहिए. उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि कांग्रेस और वामपंथी शराबबंदी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2017 2:28 PM

नयी दिल्ली : दिल्लीस्थिततालकटोरागार्डेंन में रविवार को आयोजित जदयू कार्यकर्ताओं की बैठकमेंपार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शामिल हुए. जदयू कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान अपने संबोधन मेंपार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने कहाकि शराबबंदी देश भर में लागू होनी चाहिए. उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि कांग्रेस और वामपंथी शराबबंदी के खिलाफ अभियान क्यों नहीं चलाते हैं.नीतीश कुमार ने कहा कि सांप्रदयिक सद्भाव के लिए शराबबंदी जरूरी है. उन्होंने कहा कि शराबबंदी के बाद बिहार में सड़क दुर्घटना में कमी आयी है. उन्होंने कहा कि नारी सशक्तिकरण की दिशा में बिहार में बेहतर काम हुआ है.

बिहार में बदली है सूरत

जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि बिहार में सूरत बदली है.सात निश्चय परसूबेमें तेजी से काम हो रहा है. बिहार के हर गांव की सड़कें पक्की होगी. हर घर नल का जल, पक्की सड़क, हर घर बिजली, हर घर शौचालय पर काम हो रहा.

दिल्ली में बिहारियों की बढ़ी है ताकत

जदयू कार्यकर्ता सम्मेलन मेंअपनेसंबोधन के दौरान सीएम नीतीश ने कहा, दिल्ली में बिहारियों की ताकत बढ़ी है. उन्होंने कहा कि बिहार के लोग यहां किसी के कृपा पर नहीं बल्कि अपनी मेहनत से आगे बढ़े हैं.उन्होंने कहा कि बिहारी काम नहीं करेंगे तो दिल्ली ठप हो जायेगा.

जदयू के पूर्व अध्यक्ष ने पार्टी को नहीं बढ़ाया आगे
तालकटोरा स्टेडियम में दिल्लीजदयू कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान पार्टी के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव का नाम लिये बिना नीतीश कुमार ने कहा कि पहले जोजदयूके अध्यक्ष थे उनलोगों ने पार्टी को आगे नहीं बढ़ाया. उन्होंने ऐलान करते हुए कहा कि मार्च, 2018 में रामलीला मैदान में जदयू की रैली होगी. नीतीश कुमार ने कहा, दिल्ली में जदयू का जनाधार बढ़ाना है. गौर हो कि जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में पार्टी नये राज्य में अपने संगठन का विस्तार कर रही है. इसी कड़ी में रविवार को दिल्ली में जदयू कार्यकर्ताओं की बैठक तालकटोरा गार्डेंन में आयोजित की गयी है.

दिल्ली में अनधिकृत कॉलोनियों की लड़ाई लड़ेगा जदयू
जदयू नेता संजय झा के अनुसार जदयू दिल्ली की 1642 अनधिकृत कॉलोनियों में दैनिक जीवन से जुड़ी सुविधाओं को बहाल करने की लड़ाई लड़ेगा. रविवार को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में दिल्ली प्रदेश जदयू के कार्यकर्ता सम्मेलन में यह मुद्दा जोरदार तरीके से उठाया जायेगा. पार्टी के इस कदम को मिशन 2019 से जोड़ कर देखा जा रहा है. संजय झाकेअनुसार इसी तरह दिल्ली में अवैध शराब का धंधा चरम पर है. जदयू ने इस मसले पर भी आंदोलन की मंशा बना रखी है. उन्होंने कहा कि पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जदयू का दिल्ली में आधार बनाने की दिशा में कुछ भी नहीं किया जबकि दिल्ली में इसकी काफी संभावना है.

दिल्ली में पैठ बनाने की कोशिश में जदयू
बताया जा रहा है कि दिल्ली में हर तीसरा व्यक्ति बिहार या पूर्वांचल का रहने वाला है. इन्हीं लोगों के बीच पैठ बनाने का जदयू प्रयास कर रहा है. दिल्ली में सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी का सांगठनिक ढांचा तैयार हो चुका है. पार्टी का मानना है कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी भी भ्रष्टाचार को मुद्दा बनाकर सत्ता में आयी. पर दिल्ली वासियों को भ्रष्टाचार के खिलाफ ऐसा कुछ दिख नहीं रहा है. बिहार में गवर्नेंस का मॉडल सफल रहा है. अब तो यहां नीतीश कुमार के नेतृत्व में पार्टी सामाजिक मुद्दों पर संजीदगी से काम कर रही है. बिहार का यह मॉडल दूसरे राज्यों के लिए नजीर बन रहा है.

फरवरी में कर्नाटकजायेंगेनीतीश कुमार
इससे पहले जदयू के प्रधान महासचिव सह राष्ट्रीय प्रवक्ता केसी त्यागी ने बताया कि रविवार की बैठक में करीब पांच हजार कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे. उन्होंने कहा कि जदयू का यह मानना है कि जब तक पार्टी सांगठनिक रूप से ताकतवर नहीं होगी तब तक किसी दल के साथ सम्मानजनक गठबंधन करना भी संभव नहीं होगा. इसी कड़ी में पार्टी ने दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, केरल, तमिलनाडु और कर्नाटक में अपना संगठन खड़ा कर लिया है.

जिन राज्यों में पार्टी संगठन तैयार हो गया है वहां पर सदस्यता अभियान चलाने का निर्देश दे दिया गया है.केसी त्यागी ने बताया कि मुख्यमंत्री को कर्नाटक में आमंत्रित किया गया है. कर्नाटक के लिंगायत समुदाय के बड़े नेता हैं महिमा पटेल. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को फरवरी में आमंत्रित किया है.

ये भी पढ़ें…रंगदारी नहीं देने पर नीतीश के मंत्री को मिलीबमसेउड़ाने की धमकी

Next Article

Exit mobile version