पटना :सूबे में यात्रा-पदयात्रा की सियासत एक बार फिर शुरू हो गयी. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के बेटे व बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव राजद के हल्ला बोल कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे. जानकारी के मुताबिक, अस्वस्थ होने के कारण राजद के हल्ला बोल पदयात्रा सह धरना में शामिल नहीं होंगे. हालांकि, तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर कहा है कि बिहार के मुख्यमंत्री विकास यात्रा पर निकल रहे हैं. उन्होंने विकास नहीं विनाश और सत्यानाश किया है. हम उनकी पोल खोलेंगे. आपको समझ में आयेगा, ये कितने बड़े झांसा कुमार हैं. नीतीश जी मंगलवार से चंपारण के कटैया मे विकास यात्रा के क्रम मे समीक्षा करेंगे, जहां उन्होंने 2009 में उप-स्वास्थ्य केंद्र का शिलान्यास किया था, दुबारा उसका शिलान्यास इनके एक मंत्री ने किया, अब मंगलवार को फिर नीतीश जी आठ साल में तीसरी बार उसका शिलान्यास करेंगे, जहां आठ साल में एक फूटी ईंट तक नहीं लगी. वाह…
बिहार CM विकास यात्रा पर निकल रहे है।उन्होंने विकास नहीं विनाश और सत्यानाश किया है। हम उनकी पोल खोलेंगे। आपको समझ में आयेगा ये कितने बड़े झाँसा कुमार है।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) December 11, 2017
नीतीश जी कल चंपारण के कटैया मे विकास यात्रा के क्रम मे समीक्षा करेंगे जहाँ उन्होंने 2009 मे उप-स्वास्थ्य केंद्र का शिलान्यास किया था, दुबारा उसका शिलान्यास इनके एक मंत्री ने किया अब कल फिर नीतीश जी 8 साल मे तीसरी बार उसका शिलान्यास करेंगे जहाँ 8 साल मे एक फूटी ईंट तक नहीं लगी।वाह
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) December 11, 2017
राजद की हल्ला बोल पदयात्रा राजद कार्यालय से चलकर कारगिल चौक तक जायेगी. उसके बाद धरना दिया जायेगा. जानकारी के मुताबिक, पार्टी के कई बड़े नेता धरने पर बैठने के लिए पहुंच चुके हैं. बालू एवं गिट्टी को लेकर नीतीश सरकार पर गलत नीतियों का आरोप लगाते हुए राजद ने पदयात्रा सह धरने का कार्यक्रम आयोजित किया है.इस संबंध मेंप्रदेश प्रवक्ता चिरंजन गगन काकहना है कि बालू और गिट्टी को लेकर जनता को परेशानी हो रही है. मजदूर बेरोजगार हो गये हैं. इसलिए राजद ने जनप्रदर्शन का निर्णय किया है. प्रदेश प्रवक्ता चिरंजन गगन के मुताबिक, पदयात्रा में मजदूरों से अपने व्यवहार में लानेवाले सामान लेकर शामिल होंगे.
तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की यात्रा के बाद वह खुद मकर संक्रांति के बाद सूबे की यात्रा पर निकलेंगे और लोगों को राज्य में ठप पड़े विकास कार्यों की जानकारी देंगे. मालूम हो कि तेजस्वी यादव इससे पहले अगस्त और सितंबर माह में ‘जनादेश अपमान यात्रा’ और ‘सृजन यात्रा’ पर निकल चुके हैं.
मंगलवार से यात्रा पर निकलेंगे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर ‘विकास समीक्षा यात्रा’ पर मंगलवार से निकल रहे हैं. बताया जा रहा है कि नीतीश की यह यात्रा 12 दिसंबर से पश्चिम चंपारण जिले के बगहा प्रखंड के पलितार गांव से प्रारंभ होगी. यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री गांवों में जाकर विकास कार्यों को देखेंगे और विकास योजनाओं की समीक्षा करेंगे. इस दौरान कई विकास योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया जायेगा. अपनी यात्रा के दौरान नीतीश कुमार शराबबंदी, दहेज उन्मूलन और बाल विवाह मुक्ति अभियान के संबंध में लोगों को जागरूक करने के साथ सक्रिय भूमिका निभाने की अपील करेंगे.
जदयू ने कसा तंज, कहा- यात्रा करने से नहीं मिलती सत्ता
जदयू के प्रवक्ता सह विधान पार्षद संजय सिंह ने तेजस्वी यादव की यात्रा पर तंज कसते हुए कहा कि यात्रा करने से सत्ता नहीं मिलती. अगर ऐसा होता, तो राहुल गांधी कब के प्रधानमंत्री बन जाते. तेजस्वी प्रसाद यादव अगर बिहार घूमना चाहते हैं, तो घूम लें. पर्यटन के लिहाज से बिहार बहुत अच्छा है. यहां का इतिहास भी काफी समृद्ध है. तेजस्वी प्रसाद यादव तो हवाई जहाज से लैंड करनेवालों में से हैं. उन्हें न तो बिहारी संस्कृति पता है और न ही यहां की विरासत. सिर्फ देखा-देखी यात्रा निकाल रहे हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तो हर साल यात्रा पर निकलते हैं. जनता के बीच सरकार की योजनाओं का हाल जानने की कोशिश करते हैं. नीतीश कुमार पहली बार यात्रा पर नहीं निकल रहे हैं.