लालू प्रसाद और जगन्नाथ मिश्र ने लगायी CBI के विशेष न्यायाधीश के समक्ष हाजिरी
पटना : चारा घोटाला मामले में चाईबासा कोषागार से अवैध निकासी मामले में दर्ज आरसी 68/96 में सोमवार को बिहार के दो पूर्व मुख्यमंत्रियों लालू प्रसाद यादव और डॉ जगन्नाथ मिश्र ने सीबीआई की अदालत में हाजिरी लगायी. सीबीआई के विशेष न्यायाधीश एसएस प्रसाद की अदालत में सोमवार को हाजिर होने के लिए लालू प्रासद […]
पटना : चारा घोटाला मामले में चाईबासा कोषागार से अवैध निकासी मामले में दर्ज आरसी 68/96 में सोमवार को बिहार के दो पूर्व मुख्यमंत्रियों लालू प्रसाद यादव और डॉ जगन्नाथ मिश्र ने सीबीआई की अदालत में हाजिरी लगायी. सीबीआई के विशेष न्यायाधीश एसएस प्रसाद की अदालत में सोमवार को हाजिर होने के लिए लालू प्रासद रविवार की शाम को ही रांची पहुंच गये थे. अदालत ने लालू प्रसाद यादव समेत अन्य आरोपितों को अदालत में सशरीर उपस्थित होने का आदेश दिया था.
मालूम हो कि लंच के बाद सीबीआई के विशेष न्यायाधीश के समक्ष एक बार फिर लालू प्रसाद यादव को उपस्थित होना है. वहीं, मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्र ने कहा कि जानबूझ कर परेशान करने के लिए फंसाया जा रहा है.