गायघाट में बढ़ा वाहनों का दबाव, लगा जाम
अशोक राजपथ पर भी रेंगते रहे वाहन पटना सिटी : महात्मा गांधी सेतु के जाम का विकल्प बने गायघाट पीपा पुल पर वाहनों के परिचालन आरंभ होने की स्थिति में गायघाट के समीप छोटे वाहनों का दबाव बढ गया है. हालांकि तैनात पुलिसकर्मी इस कोशिश में लगे रहते है कि जाम की समस्या नहीं हो, […]
अशोक राजपथ पर भी रेंगते रहे वाहन
पटना सिटी : महात्मा गांधी सेतु के जाम का विकल्प बने गायघाट पीपा पुल पर वाहनों के परिचालन आरंभ होने की स्थिति में गायघाट के समीप छोटे वाहनों का दबाव बढ गया है.
हालांकि तैनात पुलिसकर्मी इस कोशिश में लगे रहते है कि जाम की समस्या नहीं हो, इसके लिए पश्चिम व पूरब से आने वाले वाहनों को घुमा कर लाया जाता है. बताते चले कि पीपा पुल पर सुबह छह बजे से एक बजे तक हाजीपुर से पटना व दोपहर दो बजे से शाम छह बजे तक पटना से हाजीपुर के बीच वाहनों का परिचालन होता है. इधर अशोक राजपथ पर कायम जाम का सिलसिला सोमवार को भी दिखा.
इस दरम्यान खाजेकलां से चौक, मालसलामी से मारूफगंज व पश्चिम दरवाजा से गुजरी बाजार के बीच जाम की स्थिति कायम रही.