पटना : पटना हाईकोर्ट के जज अब सफेद रंग की इनोवा क्रिस्टा से अदालत पहुंचेंगे. नीतीश सरकार ने आकस्मिक निधि से 40 इनोवा क्रिस्टा कारों की खरीद के लिए करीब 91 करोड़ रुपये पर सहमति दे दी है.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में 66 प्रस्तावों पर मुहर लगायी गयी. कैबिनेट ने पटना हाईकोर्ट के जजों के उपयोग के लिए 40 नये वाहनों की खरीद की मंजूरी दी. इन गाड़ियों के मॉडल एवं रंग भी निर्धारित किये गये हैं. सरकार ने जजों के लिए सफेद रंग की टोयटा इनोवा क्रिस्टा की खरीद के लिए 909350000 रुपये मंजूर किये. अनुमति दी. टोयटा इनोवा क्रिस्टा की कीमत प्रति कार 2273375 रुपये होगी.