लालू यादव ने PM नरेंद्र मोदी पर साधा निशाना, कहा- जमीन नहीं रहती, तो पानी और आसमां…

पटना : राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने मंगलवार को ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. साथ ही उन्होंने गुजरात चुनाव को लेकर मतदाताओं से अपील की है कि अपना मत देने से पहले सोचें, समझें और फिर फैसला करें. नरेंद्र मोदी को निशाने पर लेते हुए लालू प्रसाद ने ट्वीट किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2017 11:57 AM

पटना : राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने मंगलवार को ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. साथ ही उन्होंने गुजरात चुनाव को लेकर मतदाताओं से अपील की है कि अपना मत देने से पहले सोचें, समझें और फिर फैसला करें. नरेंद्र मोदी को निशाने पर लेते हुए लालू प्रसाद ने ट्वीट किया है कि ‘जमीन नहीं रहती, तो पानी और आसमां ही बचता ना!’ मालूम हो कि अंबाजी मंदिर के दर्शन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सी-प्लेन के जरिये साबरमती रिवर फ्रंट से धरोई डैम पहुंचे. यहां से वह सड़क मार्ग से अंबाजी मंदिर के दर्शन करने गये.

वहीं, दूसरे ट्वीट में लालू प्रसाद यादव ने गुजरात चुनाव को लेकर मतदाताओं से अपील की है. उन्होंने लिखा है कि ‘जीएसटी, नोटबंदी, कालाधन, विकास, आदर्श गांव, स्मार्ट सिटी, बुलेट ट्रेन, स्वास्थ्य, शिक्षा, किसान और कृषि पर बात क्यों नहीं कर रहे? सोचिए, समझिए और फैसला कीजिए.

Next Article

Exit mobile version