बिहार : मार्च तक पटना में सीएनजी स्टोरेज स्टेशन : सुशील मोदी
पटना : वायु प्रदूषण नियंत्रण को लेकर उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने मंगलवार को सचिवालय में अधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने नयी तकनीक पर आधारित ईंट–भट्ठों की स्थापना व प्रदेश के सभी पेट्रोल पम्पों पर वाहन प्रदूषण जांच केंद्र स्थापित करने का निर्देश दिया. उन्होंने बताया कि जीएआईएल के द्वारा मार्च तक पटना में […]
पटना : वायु प्रदूषण नियंत्रण को लेकर उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने मंगलवार को सचिवालय में अधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने नयी तकनीक पर आधारित ईंट–भट्ठों की स्थापना व प्रदेश के सभी पेट्रोल पम्पों पर वाहन प्रदूषण जांच केंद्र स्थापित करने का निर्देश दिया.
उन्होंने बताया कि जीएआईएल के द्वारा मार्च तक पटना में सीएनजी स्टोरेज स्टेशन का निर्माण पूरा कर लिया जायेगा. अगले दो साल में सीएनजी की पांच रिफिलिंग स्टेशन काम करने लगेंगे.
उपमुख्यमंत्री ने प्रदूषण नियंत्रण पर्षद को निर्देश दिया कि तीन सदस्यीय कमेटी बना कर वाहन प्रदूषण जांच केंद्रों के उपकरणों की जांच कराएं तथा सभी वाहनों पर प्रदूषण नियंत्रण जांच का स्टीकर लगाना अनिवार्य करें. सभी चार सचिवालयों में चलंत उपकरणों से सरकारी वाहनों की जांच कर उन्हें प्रदूषण नियंत्रण प्रमाणपत्र निर्गत किया जाये. पटना नगर निगम को उन्होंने निर्देश दिया कि कचरा तिरपाल से कवर करके ढोया जाये.
सार्वजनिक स्थानों, सड़कों पर बालू व अन्य भवन निर्माण सामग्री रखने पर सख्ती से रोक लगायी जाये. कचरा जलाने पर व्यक्ति विशेष से पांच हजार तथा संस्थाओं से 25 हजार रुपये का दंड वसूला जाये. पटना जिले के पांच प्रखंडों में ईंट–भट्ठों की स्थापना पर रोक लगा दी गयी है तथा पूर्व से संचालित ईंट–भट्ठों को नयी तकनीक अपनाने तक संचालन की अनुमति नहीं दी जायेगी.
सत्ता का दुरुपयोग करने वाले बालू पर राजनीति की इमारत खड़ी करना चाहते
पटना : उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि जमीन, मिट्टी व माल से सम्पत्ति बनाने के लिए सत्ता का दुरुपयोग करने वाले लोग अब बालू पर राजनीति की इमारत खड़ी करना चाहते हैं.
एक अन्य ट्वीट में कहा है कि पिछड़े समाज से आने वाले सीताराम केसरी को कांग्रेस अध्यक्ष पद से अपमानित कर हटाने के बाद 1998 में सोनिया गांधी ने पार्टी की कमान संभाली थी और 19 साल बाद वे अपना पद पुत्र राहुल गांधी को सौंप रही हैं. राहुल पहले ही बिहार के महादलित नेता को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद से अपमानित कर हटा चुके हैं.