शत्रुघ्न ने पीएम पर फिर कसा तंज, कहा- ताली कप्तान को तो गाली भी कप्तान को
नयी दिल्ली : बॉलीवुड अभिनेता एवं भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने गुजरात में दूसरे और अंतिम चरण के चुनाव से ठीक एक पहले पीएम मोदी औरपार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पर एक बार फिर से निशाना साधा है. शत्रुघ्न ने ट्वीट किया, हमारे वन मैन शो और टू मैन आर्मी (मोदी व शाह) से […]
नयी दिल्ली : बॉलीवुड अभिनेता एवं भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने गुजरात में दूसरे और अंतिम चरण के चुनाव से ठीक एक पहले पीएम मोदी औरपार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पर एक बार फिर से निशाना साधा है. शत्रुघ्न ने ट्वीट किया, हमारे वन मैन शो और टू मैन आर्मी (मोदी व शाह) से विनम्र निवेदन. अगर हमारे सभी ‘ट्रिक, नखरे, गलतबयानी और लंबे वादे’ खत्म हो चुके हैं तो कृपया दिल्ली घर लौट आइए. उन मंत्रियों, मंत्रालयों, गुजरात में बैठी सरकार को भी वापस लौट आना चाहिए, जो क्रेडिट लेने के लिए आपस में लड़ रहे हैं.’
Humble appeal to our one man show & two man army. Please return "home" to Delhi, if we've exhausted all our tricks, tantrums, wrong statements & tall promises. Time to also bring back the ministers,ministries & Govt. sitting in Gujarat & fighting amongst themselves to get credit
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) December 13, 2017
शत्रुघ्न का इशारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की तरफ था. भाजपासांसद ने कहा, ‘अगर हम जीत जाते हैं, तो हमें पता है कि आपको पूरा श्रेय मिलेगा, लेकिन अगर हम हार जाते हैं तो इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा? एक पुरानी कहावत है, ‘ताली कप्तान को तो, गाली भी कप्तान को’. उम्मीद और प्रार्थना करता हूं कि गुजरात चुनाव में हमें केवल ताली मिले. जय हिंद.’
…If we are victorious, we know you shall get full credit..but if we are not, then who will take the rap? There's an old saying – "Taali kaptaan ko to gaali bhi kaptaan ko". Hope wish and pray that we get only Taalis in Gujarat elections. Jai Hind!
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) December 13, 2017
गौर हो कि पार्टी से दरकिनार किये गयेशत्रुघ्न सिन्हा सोशल मीडिया के माध्यम से लगातार पार्टी नेतृत्व पर सवाल उठाते रहते हैं. गुजरात में दूसरे व अंतिम चरण के मतदान के लिए प्रचार अभियान मंगलवार शाम समाप्त हो गया. यहां गुरुवार को 93 सीटों पर मतदान होंगे. मतों की गिनती 18 दिसंबर को होगी. भाजपा वर्ष 1995 से यहां सत्ता में है.