शत्रुघ्न ने पीएम पर फिर कसा तंज, कहा- ताली कप्तान को तो गाली भी कप्तान को

नयी दिल्ली : बॉलीवुड अभिनेता एवं भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने गुजरात में दूसरे और अंतिम चरण के चुनाव से ठीक एक पहले पीएम मोदी औरपार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पर एक बार फिर से निशाना साधा है. शत्रुघ्न ने ट्वीट किया, हमारे वन मैन शो और टू मैन आर्मी (मोदी व शाह) से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2017 11:18 PM

नयी दिल्ली : बॉलीवुड अभिनेता एवं भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने गुजरात में दूसरे और अंतिम चरण के चुनाव से ठीक एक पहले पीएम मोदी औरपार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पर एक बार फिर से निशाना साधा है. शत्रुघ्न ने ट्वीट किया, हमारे वन मैन शो और टू मैन आर्मी (मोदी व शाह) से विनम्र निवेदन. अगर हमारे सभी ‘ट्रिक, नखरे, गलतबयानी और लंबे वादे’ खत्म हो चुके हैं तो कृपया दिल्ली घर लौट आइए. उन मंत्रियों, मंत्रालयों, गुजरात में बैठी सरकार को भी वापस लौट आना चाहिए, जो क्रेडिट लेने के लिए आपस में लड़ रहे हैं.’

शत्रुघ्न का इशारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की तरफ था. भाजपासांसद ने कहा, ‘अगर हम जीत जाते हैं, तो हमें पता है कि आपको पूरा श्रेय मिलेगा, लेकिन अगर हम हार जाते हैं तो इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा? एक पुरानी कहावत है, ‘ताली कप्तान को तो, गाली भी कप्तान को’. उम्मीद और प्रार्थना करता हूं कि गुजरात चुनाव में हमें केवल ताली मिले. जय हिंद.’

गौर हो कि पार्टी से दरकिनार किये गयेशत्रुघ्न सिन्हा सोशल मीडिया के माध्यम से लगातार पार्टी नेतृत्व पर सवाल उठाते रहते हैं. गुजरात में दूसरे व अंतिम चरण के मतदान के लिए प्रचार अभियान मंगलवार शाम समाप्त हो गया. यहां गुरुवार को 93 सीटों पर मतदान होंगे. मतों की गिनती 18 दिसंबर को होगी. भाजपा वर्ष 1995 से यहां सत्ता में है.

Next Article

Exit mobile version