बिहार चारा घोटाला: एक और केस में फैसला 23 को, लालू-जगन्नाथ समेत 31 है आरोपित
सीबीआई के विशेष न्यायाधीश शिव पाल सिंह के कोर्ट में चारा घोटाले के एक मामले आरसी-64ए/96 में सुनवाई पूरी हो गयी़ इस मामले के फैसले की तिथि 23 दिसंबर को तय की गयी है़ मामला देवघर कोषागार से 89 लाख रुपये के अवैध निकासी का है़ इसमें बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद व जगन्नाथ […]
सीबीआई के विशेष न्यायाधीश शिव पाल सिंह के कोर्ट में चारा घोटाले के एक मामले आरसी-64ए/96 में सुनवाई पूरी हो गयी़ इस मामले के फैसले की तिथि 23 दिसंबर को तय की गयी है़ मामला देवघर कोषागार से 89 लाख रुपये के अवैध निकासी का है़
इसमें बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद व जगन्नाथ मिश्र, ध्रुव भगत, पूर्व सांसद आरके राणा, जगदीश प्रसाद, विद्यासागर निषाद, आईएएस अधिकारी फूलचंद सिंह, महेश प्रसाद, बैक जूलियस, डॉ कृष्ण कुमार, आपूर्तिकर्ता त्रिपुरारि मोहन प्रसाद, सुशील कुमार, सुनील कुमार, सरस्वती चंद्र, ज्योति कुमार झा सहित 31 आरोपित हैं. इस मामले में कई चरणों लालू प्रसाद के गवाहों की गवाही हुई थी, जिसमें लालू प्रसाद सशरीर हाजिर हुए थे़