14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज तक ही भरे जायेंगे इंटर परीक्षा फॉर्म, हो रही परेशानी

पटना : विलंब शुल्क के साथ इंटर परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि शुक्रवार 15 दिसंबर को समाप्त हो जायेगी. 12 दिसंबर को बिना विलंब शुल्क के साथ फॉर्म भरने की तिथि समाप्त होने के बाद समिति की ओर से विलंब शुल्क के साथ आवेदन फॉर्म भरने की तिथि 15 दिसंबर तक निर्धारित थी, लेकिन […]

पटना : विलंब शुल्क के साथ इंटर परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि शुक्रवार 15 दिसंबर को समाप्त हो जायेगी. 12 दिसंबर को बिना विलंब शुल्क के साथ फॉर्म भरने की तिथि समाप्त होने के बाद समिति की ओर से विलंब शुल्क के साथ आवेदन फॉर्म भरने की तिथि 15 दिसंबर तक निर्धारित थी, लेकिन अब भी कई जिलों में परीक्षार्थियों के आवेदन फॉर्म नहीं भरे गये हैं.
जानकारी के अनुसार दूर-दराज के जिलों में वसुधा केंद्रों में कभी इंटरनेट स्लो होने तो कभी बिजली नहीं होने की समस्याएं के कारण फॉर्म भरने में परेशानी हो रही है. ऐसे में यदि परीक्षार्थियों के आवेदन फॉर्म नहीं भरे गये तो हजारों परीक्षार्थी परीक्षा देने से वंचित रह जायेंगे.
मैट्रिक में आधे से अधिक परीक्षार्थियों की पोर्टल पर नहीं मिल रही सूची : इंटर के अलावा मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2018 के लिए भी आवेदन फॉर्म 13 दिसंबर से ही भरा जा रहा है, लेकिन अब भी कई स्कूलों के फॉर्म भरने का खाता तक नहीं खुलने से आधे से अधिक स्कूलाें में समिति के पोर्टल पर जारी रजिस्ट्रेशन सूची उपलब्ध नहीं हो पा रही है.
कुछ में हो रही है तो आधे से अधिक स्टूडेंट की सूची गायब मिल रही है. बापू स्मारक महिला उच्च विद्यालय कदमकुआं में भी 40 छात्राओं का नाम नहीं मिलने से परीक्षा फॉर्म नहीं भरा जा सका है.
22 तक विलंब शुल्क के साथ कर सकेंगे आवेदन
मैट्रिक परीक्षार्थी 19 दिसंबर तक बिना विलंब शुल्क के साथ आवेदन कर सकेंगे. इसके बाद 20 से 22 दिसंबर तक विलंब शुल्क के साथ आवेदन कर सकेंगे. परीक्षा फॉर्म 650 वसुधा केंद्रों के माध्यम से भरा जाना है. इसकी सूची समिति के वेबसाइट www.biharboard.ac.in पर उपलब्ध है.
इंटर और मैट्रिक बोर्ड परीक्षार्थियों के लिए टेली काउंसेलिंग आज से
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से मैट्रिक और इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2018 के परीक्षार्थियों के लिए शुक्रवार से टेली काउंसेलिंग की व्यवस्था की गयी है. समिति की ओर से 15 से 21 दिसंबर तक दोपहर 11 से दो बजे तक परीक्षा संबंधी जानकारियां ली जा सकती हैं. इन फोन नंबरों 0612-2227588, 0612-2232249, 0612-2232079, 0612-2227587, 0612-2227588, 0612-2232246 पर परीक्षा संबंधी प्रश्न पूछ सकेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें