पटना से आने-जाने वाले विमान कोहरे से हुए देर
पटना : कोहरे के कारण गुरुवार को पटना से मुंबई, दिल्ली व लखनऊ तक आने-जाने वाली लगभग 16 विमान देर से उड़ी है, इसमें जेट एयरवेज 85 मिनट लेट हुई, जो दिल्ली से पटना जाने वाली थी. पटना से उड़ने वाली विमानों में इंडिगो, एयर इंडिया की विमान शामिल है. यह विमान 15 मिनट से […]
पटना : कोहरे के कारण गुरुवार को पटना से मुंबई, दिल्ली व लखनऊ तक आने-जाने वाली लगभग 16 विमान देर से उड़ी है, इसमें जेट एयरवेज 85 मिनट लेट हुई, जो दिल्ली से पटना जाने वाली थी. पटना से उड़ने वाली विमानों में इंडिगो, एयर इंडिया की विमान शामिल है. यह विमान 15 मिनट से एक घंटे की देरी से चली है. ऐसे में यात्रियों को काफी परेशानी हुई और घंटों विमान का इंतजार करना पड़ा