पछुआ हवा ने पकड़ी रफ्तार आज गिरेगा बिहार का न्यूनतम पारा
पटना : बिहार में ठंड बढ़े, ऐसा कोई सिस्टम बिहार के आस-पास नहीं बना है, लेकिन श्रीनगर में हो रही बर्फबारी के कारण पछुआ हवा ने रफ्तार पकड ली है. इसका असर पटना में भी देखने को मिला. शुक्रवार को पटना में पछुआ हवा 15 से 20 किलो मिनट प्रति घंटे की रफ्तार से चली. […]
पटना : बिहार में ठंड बढ़े, ऐसा कोई सिस्टम बिहार के आस-पास नहीं बना है, लेकिन श्रीनगर में हो रही बर्फबारी के कारण पछुआ हवा ने रफ्तार पकड ली है. इसका असर पटना में भी देखने को मिला. शुक्रवार को पटना में पछुआ हवा 15 से 20 किलो मिनट प्रति घंटे की रफ्तार से चली.
इस कारण से सुबह में लोगों को हल्की कनकनी महसूस हुई. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक अब भी ठंड बढ़ाने वाला सिस्टम बिहार से दूर है. हवा की रफ्तार तेज रही तो यह सिस्टम 20 तक बिहार पहुंचेगा, लेकिन बर्फबारी व पछुआ हवा के कारण न्यूनतम तापमान व अधिकतम पारा में गिरावट होगी और 16 दिसंबर तक तापमान सामान्य स्तर तक पहुंच जायेगा.