बिहार : आज से एटीएम से पैसे निकालने में बढ़ सकती है परेशानी….जानिए क्यों
पटना : शनिवार और रविवार को रिजर्व बैंक बंद रहने से बैंकों को कैश की सप्लाई नहीं होगी. इससे शनिवार देर शाम से एटीएम से पैसे निकालने में परेशानी हो सकती है. इसका असर सोमवार दोपहर तक रहेगा, क्योंकि सोमवार को दोपहर बारह बजे के बाद ही कैश अपलोड हो सकेगा. स्टेट बैंक के अधिकारियों […]
पटना : शनिवार और रविवार को रिजर्व बैंक बंद रहने से बैंकों को कैश की सप्लाई नहीं होगी. इससे शनिवार देर शाम से एटीएम से पैसे निकालने में परेशानी हो सकती है. इसका असर सोमवार दोपहर तक रहेगा, क्योंकि सोमवार को दोपहर बारह बजे के बाद ही कैश अपलोड हो सकेगा.
स्टेट बैंक के अधिकारियों ने कहा कि शुक्रवार देर शाम तक एटीएम को अपलोड किया गया है. इस बीच शुक्रवार को स्टेट बैंक के लगभग 70 से अधिक एटीएम डाउन रही, लेकिन देर शाम इसमें सुधार देखा गया फिर भी 40 से अधिक एटीएम डाउन रही. कंकड़बाग टेंपो स्टैंड, अशोक नगर, भूतनाथ रोड, पोस्टल पार्क, बोरिंग रोड, कोतवाली, अशोक राज पथ, मीठापुर बस स्टैंड, पटना जंक्शन, डाक्टर्स कॉलोनी, पीएमसीएच परिसर, करबिगहिया, राजेंद्र नगर , बेली रोड, बुद्धा कॉलोनी, आदि इलाके में एटीएम सेवा काफी प्रभावित रही.
वैसे केनरा बैंक, इलाहाबाद बैंक, एक्सीस बैंक, आईसीआईसीआई, कॉपरेटिव बैंक, सेंट्रल बैंक के भी एटीएम डाउन रही. स्टेट बैंक से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को 16 करोड़ से अधिक रुपये एटीएम में लाये गये हैं. शहर के साथ ग्रामीण इलाके के एटीएम में अधिक कैश डालने का प्रयास किया गया है, ताकि ग्रामीण इलाके के लोगों को परेशानी कम हाे. बैंक शाखाओं के माध्यम से भी कैश डाला जा रहा है.