नहीं मिल रहा सेल्समैन को गोली मारनेवालों का सुराग

नहीं लगा था सीसीटीवी कैमरा, अशोक नगर की ओर भाग थे अपराधी पटना : कंकड़बाग थाने के शिवम कांवेंट स्कूल के पास लूट के दौरान सेल्समैन तालकेश्वर को गोली मारने के मामले में पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला है. हालांकि पुलिस ने घायल तालकेश्वर का बयान लिया है, जिसमें यह जानकारी निकल कर आयी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2017 7:18 AM
नहीं लगा था सीसीटीवी कैमरा, अशोक नगर की ओर भाग थे अपराधी
पटना : कंकड़बाग थाने के शिवम कांवेंट स्कूल के पास लूट के दौरान सेल्समैन तालकेश्वर को गोली मारने के मामले में पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला है. हालांकि पुलिस ने घायल तालकेश्वर का बयान लिया है, जिसमें यह जानकारी निकल कर आयी है कि एक बाइक पर सवार दो अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है और वे दोनों ही हेलमेट पहने हुए थे. वे दोनों जगनपुरा कट के पास से आरएमएस कॉलोनी होते हुए अशोक नगर की ओर भाग गये. खास बात यह है कि जिस जगह घटना हुई है, वहां कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा था. जिसके कारण अपराधियों या उनकी बाइक की तस्वीर पुलिस को हाथ नहीं लगी है.
वे सभी अशोक नगर की ओर भाग गये. पुलिस ने उस इलाके में भी सीसीटीवी कैमरा खंगाला, लेकिन कुछ हाथ नहीं लगा. तालकेश्वर ने अपने बयान में फिर से लूट का ही विरोध करने पर गोली मारने की जानकारी दी है. पुलिस ने उससे किसी से विवाद के संबंध में भी पूछा, लेकिन उसने किसी प्रकार का विवाद होने से इंकार कर दिया. तालकेश्वर द्वारा बताये गये हुलिया के आधार पर पुलिस ने चांगर से दो युवकों को उठाया है और घटना में संलिप्तता की छानबीन कर रही है.
गुरुवार को दिनदहाड़े मार दी थी अपराधियों ने गोली : न्यू बाइपास पर अपराधियों ने गुरुवार को करीब दस बजे दानापुर के भट्ठा रोड निवासी तालकेश्वर कुमार को गोली मार दी थी, जिसमें वह घायल हाे गया था. फिलहाल उसका इलाज चल रहा है.

Next Article

Exit mobile version