पटना : प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी अभी तक राजनेताओं और उनके मामलों के अलावा बेनामी संपत्ति को लेकर लोगों से पूछताछ कर रहा था, लेकिन अब ईडी के ऊपर एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गयी है. जानकारी के मुताबिक सूबे के बड़े कुख्यात अपराधियों और नक्सलियों की संपत्ति भी ईडी के रडार पर होगी और उसे वह जब्त करने के साथ संपत्ति को अटैच करने का काम करेगा. इसके लिए विभाग को गृह मंत्रालय की ओर से निर्देश मिल गया है.
बताया जा रहा है कि बिहार और झारखंड के हार्डकोर नक्सली और कुख्यात अपराधियों के खिलाफ अब प्रवर्तन निदेशालय कार्रवाई करने के लिए तैयार है. प्रवर्तन निदेशालय को कार्रवाई करने का आदेश गृह मंत्रालय ने जारी किया है. गृह मंत्रालय के इस आदेश के बादईडी ने रणनीति तैयार कर रखी है. बताया जा रहा है कि बिहार और झारखंड के 60 से अधिक हार्डकोर नक्सलियों और कुख्यात अपराधियों की सूची ईडी को मिली है.
जानकारी के मुताबिक इन 60 नक्सलियों और अपराधियों की सूची में बिहार से 25 और झारखंड से 35 हार्डकोर नक्सली और अपराधी शामिल है. प्रवर्तन निदेशालय पीएमएलए एक्ट के तहत इन हार्डकोर नक्सलियों और कुख्यात अपराधियों की संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई करेगी. बताया जा रहा है कि आने वाले दिनों में ED सूची के मुताबिक बिहार-झारखंड के विभिन्न जिलों में जाकर नक्सलियों और अपराधियों की संपत्ति जब्त करने कि कार्रवाई शुरू कर देगी.
यह भी पढ़ें-
बिहार : लखीसराय में झड़प और कहासुनी के बाद युवक की गोली मारकर हत्या, इलाके में तनाव