पिता ने बेटे को नहीं दिलायी बाइक, तो जमादार पुत्र ने लगा ली फांसी

पटना : फुलवारीशरीफ में रविवार को पिता ने बेटे की बाइक दिलाने की जिद पूरी नहीं की, तो बेटे ने पंखे से लटक कर खुदकुशी कर ली. जानकारी के मुताबिक, फुलवारीशरीफ के नया टोला स्थित आलमगीर नगर में किराये के मकान में रह रहे मंजर इमाम ट्रैफिक थाने में जमादार हैं. मंजर इमाम का इकलौते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2017 9:47 PM

पटना : फुलवारीशरीफ में रविवार को पिता ने बेटे की बाइक दिलाने की जिद पूरी नहीं की, तो बेटे ने पंखे से लटक कर खुदकुशी कर ली. जानकारी के मुताबिक, फुलवारीशरीफ के नया टोला स्थित आलमगीर नगर में किराये के मकान में रह रहे मंजर इमाम ट्रैफिक थाने में जमादार हैं. मंजर इमाम का इकलौते बेटे अंजर इमाम इंटरमीडिएट का छात्र था. अंजर इमाम पिछले कई दिनों से अपने पिता से बाइक दिलाने की जिद कर रहा था. परिवार में पैसों की कमी के कारण सीवान जिले के आंदर थाना क्षेत्र के चंदौली गांव निवासी मंजर इमाम अपने इकलौते बेटे की जिद पूरी नहीं कर पा रहे थे. अपने पिता द्वारा बाइक नहीं खरीदे जाने के कारण 18 वर्षीय अंजर इमाम अपनी बहन के दुपट्टे को फंदा बना कर पंखे से झूल गया.

घटना की जानकारी घरवालों को उस समय मिली, जब रविवार सुबह नौ बजे तक अंजर अपने घर से नहीं निकला. घर वालों ने जब अनहोनी की आशंका के मद्देनजर घर का दरवाजा तोड़ा, तो अंजर को पंखे से झूलता हुआ पाया. सूचना मिलते ही थानेदार अजित कुमार जमादार मंजर इमाम के धर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भिजवाया. पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव सौंप दिया गया. इकलौते बेटे की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. मां-पिता और तीन बहनों का रो- रोकर हाल बेहाल है.

Next Article

Exit mobile version