आज मध्य रात्रि से फिर होगा प्रदेश के ट्रकों का चक्का जाम

पटना : सोमवार की मध्य रात्रि से बिहार ट्रक ओनर्स एसोसिएशन के नेतृत्व में ट्रांसपोर्टरों का एक बड़ा तबका अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चला जायेगा. रविवार को ट्रांसपोर्ट नगर में हुए ट्रक ऑनर्स एसोसिएशन की बैठक में बिहार में लागू नये खनिज नियमावली के विरोध में पूर्व से प्रस्तावित चक्का जाम हड़ताल में सभी ट्रक ऑपरेटरों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2017 7:44 AM
पटना : सोमवार की मध्य रात्रि से बिहार ट्रक ओनर्स एसोसिएशन के नेतृत्व में ट्रांसपोर्टरों का एक बड़ा तबका अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चला जायेगा. रविवार को ट्रांसपोर्ट नगर में हुए ट्रक ऑनर्स एसोसिएशन की बैठक में बिहार में लागू नये खनिज नियमावली के विरोध में पूर्व से प्रस्तावित चक्का जाम हड़ताल में सभी ट्रक ऑपरेटरों से शामिल होने का आह्वान किया गया.
एसोसिएशन के अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने बताया कि बैठक में ट्रक मालिक शामिल हुए और हड़ताल को समर्थन देने का वादा किया. इसमें पटना के साथ बिहार के 37 जिलों के ट्रक ऑनर्स भी शामिल थे. उन्होंने सरकार पर हड़ताल को बाध्य करने का आरोप लगाया.
पिछली हड़ताल में शामिल संगठनों ने खुद को किया अलगपिछले हड़ताल में शामिल ऑल इंडिया रोड ट्रांसपोर्ट वर्कर्स फेडरेशन और बिहार मोटर ट्रांसपोर्ट फेडरेशन ने हड़ताल से खुद को अलग रखा है.
बिहार मोटर ट्रांसपोर्ट फेडरेशन के अध्यक्ष उदय शंकर सिंह ने मामला न्यायालय में होने और अपने संगठन को एक पार्टी होने की बात कहते हुए हड़ताल से खुद को अलग रखा. ऑल इंडिया रोड ट्रांसपोर्ट वर्कर्स फेडरेशन के प्रदेश शाखा के महासचिव राजकुमार झा ने हड़ताल को केवल खनिज नियमावली तक सिमटे होने और हड़ताल पर जाते समय उनके संगठन की राय नहीं लेना इसकी वजह बताया.
हालांकि उन्होंने हड़ताल का नैतिक समर्थन भी किया. हड़ताल से खुद को अलग रखने वाला बिहार मोटर ट्रांसपोर्ट फेडरेशन ने हड़ताल को एक छोटे वर्ग का समर्थन प्राप्त बता इसके सफलता पर संदेह जताया. इसके विपरीत ट्रक ऑनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने पिछली हड़ताल की तुलना में इसे अधिक समर्थन प्राप्त और अधिक प्रभावकारी होने का दावा किया.

Next Article

Exit mobile version