मल्टी लेवल पार्किंग में शौचालय व लाइटिंग की व्यवस्था सुधरी
पटना : बुडको के प्रबंध निदेशक अमरेन्द्र प्रसाद सिंह ने रविवार को मल्टीलेबल पार्किंग का निरीक्षण किया. इस दौरान पार्किंग की साफ सफाई, लाइटिंग की उचित प्रबंध, महिलाओं एवं पुरुष के लिए शौचालय ,आवागमन का उचित इंतजाम, बैनर पोस्टर, साउंड सिस्टम यात्री हेतु सहित तमाम व्यवस्था को दुरुस्त करने का निर्देश दिया. पीआरओ चन्द्रभूषण कुमार […]
पटना : बुडको के प्रबंध निदेशक अमरेन्द्र प्रसाद सिंह ने रविवार को मल्टीलेबल पार्किंग का निरीक्षण किया. इस दौरान पार्किंग की साफ सफाई, लाइटिंग की उचित प्रबंध, महिलाओं एवं पुरुष के लिए शौचालय ,आवागमन का उचित इंतजाम, बैनर पोस्टर, साउंड सिस्टम यात्री हेतु सहित तमाम व्यवस्था को दुरुस्त करने का निर्देश दिया.
पीआरओ चन्द्रभूषण कुमार ने बताया कि एमडी ने यात्री और चालक ने शौचालय व लाइट की कमी बतायी थी. मौके पर निराकरण करते हुए पूरे पार्किंग एरिया के 40 ट्यूब लाइट लगाने का निर्देश दिया गया है. महिलाओं और पुरुष के लिए दो-दो शौचालय दिया गया ताकि किसी को कोई परेशानी न हो. अब कुल चार टॉयलेट चालू हो गये हैं. इसके बाद वे बुद्ध स्मृति पार्क में पहुंचे जहां पर चल रहे सभी कार्य का मुआयना किया.