जनवरी से दवा दुकानदारों को मिलने लगेगा ऑनलाइन लाइसेंस
बिहार केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन की ओर से स्वागत समारोह पटना : राज्य में जनवरी महीने से दवा दुकानदारों को लाइसेंस मिलने लगेगा. लाइसेंस के लिए अब ऑनलाइन आवेदन करना होगा. इसके लिए सॉफ्टवेयर तैयार किया जरा है. प्रदेश के सात जिलों से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. इसके बाद बाकी जिलों में […]
बिहार केमिस्ट एंड
ड्रगिस्ट एसोसिएशन की ओर से स्वागत समारोह
पटना : राज्य में जनवरी महीने से दवा दुकानदारों को लाइसेंस मिलने लगेगा. लाइसेंस के लिए अब ऑनलाइन आवेदन करना होगा. इसके लिए सॉफ्टवेयर तैयार किया जरा है. प्रदेश के सात जिलों से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. इसके बाद बाकी जिलों में सुविधा मिलना शुरू होगा.
यह कहना है स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे का. बिहार केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट्स एसोसिएशन की ओर से रविवार को स्वागत समारोह का आयोजन किया गया. जगत नारायण लाल रोड कदमकुआं स्थित एक होटल में आयोजित इस समारोह के मुख्य अतिथि स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे व विशिष्ट अतिथि राज्य औषधि नियंत्रक रवींद्र कुमार सिन्हा थे.
मंत्री ने कहा कि ड्रग इंस्पेक्टर के बैठने एवं कागज व अन्य आवश्यक सामान रखने के लिए जगह नहीं थी, उसे व्यवस्थित किया गया. इतना ही नहीं ड्रग इंस्पेक्टर का ऑफिस अब झोला में नहीं चलेगा उनके लिए सिविल सर्जन ऑफिस में व्यवस्था करायी गयी है.
कार्यक्रम के आयोजन कर्ता दवा एसोसिएशन के अध्यक्ष पीके सिंह व सचिव संतोष कुमार ने कहा एसोसिएशन ने बिहार में फॉर्मेंसी कॉलेज खोलने व फॉर्मासिस्टों की बहाली की मांग मंत्री से की. संतोष कुमार ने कहा कि मंत्री ने हमारी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया है. मंत्री ने कहा कि बिहार में प्रधान मंत्री जन औषधि के तहत 800 दवा दुकानें जल्द खोलने का काम किया जायेगा.