17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

CM नीतीश कुमार ने दी PM नरेंद्र मोदी को जीत की बधाई, कहा- गुजरात जीतनेवाली कांग्रेस हिमांचल में भी हार गयी

पटना : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी को बधाई देनेवालों का सिलसिला शुरू हो चुका है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा को गुजरात और हिमाचल प्रदेश में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए बधाई दी है. उन्होंने लिखा है कि गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा […]

पटना : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी को बधाई देनेवालों का सिलसिला शुरू हो चुका है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा को गुजरात और हिमाचल प्रदेश में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए बधाई दी है. उन्होंने लिखा है कि गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में जीत के लिए प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी को बधाई. साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए लिखा है कि गुजरात में जीत का दावा करनेवाली कांग्रेस हिमांचल में भी हार गयी.

https://twitter.com/NitishKumar/status/942670786141216768?ref_src=twsrc%5Etfw

गुजरात और हिमाचल के परिणाम और ट्रेंड बताते हैं कि ‘मिशन-2019’ में मोदी का विकल्प कोई नहीं : जदयू

गुजरात चुनाव में मिल रहे परिणाम और ट्रेंड पर टिप्पणी करते हुए जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मिशन-2019’ का कोई विकल्प नहीं है. साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि देश में कांग्रेस के संगठनात्मक ढांचे में वंशवाद का विकल्प देने में पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी अक्षम साबित हुए हैं. साथ ही कहा कि चुनाव में कुछ सीटें इधर-उधर होना बड़ा मुद्दा नहीं है, लेकिन सवाल वैकल्पिक राजनीतिक का है. कांग्रेस की स्थिति तो ऐसी है कि जहां थी, वहां भी हार गयी. कांग्रेस ने जातीय समीकरण पर चुनाव लड़ा, वैकल्पिक राजनीतिक देने का दावा किया, लेकिन गुजरात के साथ-साथ हिमाचल प्रदेश भी उनके हाथ से चला गया. राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव द्वारा किये गये भविष्यवाणी पर चुटकी लेते हुए कहा कि ‘पटना में बहुत लोग जाप कर रहे थे, लेकिन क्या हुआ.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें