गुजरात चुनाव परिणाम कांग्रेस के लिये बड़ी सफलता : शरद यादव

नयी दिल्ली : जदयू के बागी पूर्व सांसद शरद यादव ने गुजरात विधानसभा चुनाव के परिणाम को कांग्रेस के लिये बड़ी सफलता बताते हुए इसके लिये पार्टी के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राहुल गांधी को बधाई दी है.शरद यादव ने आज चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद कहा कि गुजरात में कांग्रेस ने बेहतर प्रदर्शन कर अपनी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2017 5:19 PM

नयी दिल्ली : जदयू के बागी पूर्व सांसद शरद यादव ने गुजरात विधानसभा चुनाव के परिणाम को कांग्रेस के लिये बड़ी सफलता बताते हुए इसके लिये पार्टी के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राहुल गांधी को बधाई दी है.शरद यादव ने आज चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद कहा कि गुजरात में कांग्रेस ने बेहतर प्रदर्शन कर अपनी सीटों में इजाफा किया है. इसे महान कामयाबी करार देते हुए उन्होंने एक बयान में कहा कि इस चुनाव में भाजपा किसी तरह अपनी सत्ता बचाने में कामयाब रही. उन्होंने दावा किया कि जल्द ही गुजरात के लोगों का भाजपा से मोहभंग हो जायेगा.

उल्लेखनीय है कि शरद यादव की अगुवाई वाला जदयू का बागी गुट गुजरात में कांग्रेस के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ा था. राज्य में चार सीटों पर शरद गुट ने उम्मीदवार उतारे थे, इनमें गुट के नेता छोटू भाई बसावा सहित दो उम्मीदवारों को चुनावी जीत मिली है. शरद यादव ने कहा यह संतोष की बात है कि कांग्रेस ने गुजरात में पहले के मुकाबले सीटों की संख्या बढ़ाने में बड़ी सफलता हासिल की है. मैं इसके लिए राहुल गांधी को बधाई देता हूं, जिनके अथक प्रयासों से कांग्रेस गुजरात में इस मुकाम तक पहुंची है.

शरद यादव ने कहा मैं जनादेश का सम्मान करता हूं, यद्यपि सत्तारुढ दल ने बहुत कम अंतर के साथ जीत दर्ज की है, फिर भी मुझे लगता है, जल्द ही गुजरात के लोग देश के अन्य राज्यों के लोगों की तरह खुद को परेशान और दुखी महसूस करेंगे.

Next Article

Exit mobile version