Loading election data...

बिहार : बिहटा में खड़ी ट्रक से टकरायी बाइक, इंजीनियरिंग के 3 छात्रों की दर्दनाक मौत

पटना : बिहार में राजधानी पटना से सटे बिहटा में सोमवार की शाम बिहटा-खगौल मुख्य मार्ग में विष्णुपुरा, बुढ़िया माई मंदिर के पास हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवारइंजीनियरिंगके तीन छात्रों की दर्दनाक मौत हो गयी. जानकारी के मुताबिक पहले से खड़ी ट्रक में पीछे से बाइक सवार इंजीनियरिंग के छात्र ने जोरदार धक्का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2017 10:16 PM

पटना : बिहार में राजधानी पटना से सटे बिहटा में सोमवार की शाम बिहटा-खगौल मुख्य मार्ग में विष्णुपुरा, बुढ़िया माई मंदिर के पास हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवारइंजीनियरिंगके तीन छात्रों की दर्दनाक मौत हो गयी. जानकारी के मुताबिक पहले से खड़ी ट्रक में पीछे से बाइक सवार इंजीनियरिंग के छात्र ने जोरदार धक्का मार दिया. इस भीषण दुर्घटना में बाइक पर सवार तीन छात्र का मौके वारदात पर मौत हो गयी. घटना की सूचना पर बिहटा पुलिस ने पहुंच शव की कब्जे में लिया है.

मृतक की पहचान बिहटा के अमहारा स्थित नेताजी सुभाष इंजीनियरिंग कॉलेज के बीटेक का छात्र पालीगंज, निरखपुर निवासी हरेंद्र सिंह का पुत्र शिव प्रकाश कुमार (20), औरंगाबाद हसपुरा चनहट निवासी राम बचन पासवान जीतू कुमार (21) और दरभंगा के काजीपुर निवासी महरूम मुस्ताक अंसारी का पुत्र मो. गुलाम सरबर (21)के रूप में की जा रही है.

बताया जाता है की तीनों बिहटा के अमहारा स्थित एनएसआईटी कॉलेज में बी-टेक में पांचवें सेमेस्टर के छात्र थे. सोमवार को दानापुर मुंडेश्वरी बीएड कॉलेज में विश्वविद्यालय का आयोजित पांचवें सेमेस्टर का परीक्षा में तीनों छात्र शामिल होने के लिए गये थे. मौत की सूचना पर परिजन सहित कॉलेज में कोहराम मच गया.

ये भी पढ़ें… बहू से हुआ झगड़ा तो, दादी ने 2 पोता समेत खाया जहर

Next Article

Exit mobile version