पटना : हिमाचल प्रदेश में भाजपा को मिली सफलता ने राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के राजनीतिक कद को पार्टी में और मजबूत कर दिया है. पार्टी ने पांडेय को हिमाचल का प्रभारी बनाया था.
बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने हिमाचल की जीत का श्रेय पांडेय सहित बिहार से हिमाचल गये अन्य पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं को दिया. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय बिहार भाजपा व भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं. उनकी सांगठनिक क्षमता के कायल सभी लोग हैं. उनकी सांगठनिक क्षमता को यूपी के विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री और राष्ट्रीय अध्यक्ष परख चुके थे. उन्हें वहां अवध क्षेत्र का प्रभारी बनाया गया था.
जहां भाजपा को बेहतरीन सफलता मिली थी. गुजरात चुनाव में बलसाड और गांधीनगर में उन्हें लगाया गया था, वहां भी पार्टी को सफलता मिली है. हिमाचल प्रदेश में भाजपा सत्ता से बाहर थी. पार्टी ने पांडेय को जो भार सौंपा उसमें वे पूरी तरह से पास हो गये. जानकार कहते हैं कि हिमाचल की जीत से मंगल पांडेय का पार्टी में कद और मजबूत हुआ है.