Advertisement
गुजरात-हिमाचल में भाजपा की जीत पर बिहार में कुछ ऐसे मना जश्न
गुजरात-हिमाचल में पार्टी के प्रदर्शन पर खिल गये चेहरे पटना : गुजरात और हिमाचल प्रदेश में पार्टी की जीत की खुशी में सोमवार को भाजपा के प्रदेश मुख्यालय में जमकर जश्न मना. कार्यकर्ताओं ने पटाखे जलाये और एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर बधाई दी. दोपहर बाद पार्टी कार्यालय पहुंचे उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, पथ निर्माण मंत्री […]
गुजरात-हिमाचल में पार्टी के प्रदर्शन पर खिल गये चेहरे
पटना : गुजरात और हिमाचल प्रदेश में पार्टी की जीत की खुशी में सोमवार को भाजपा के प्रदेश मुख्यालय में जमकर जश्न मना. कार्यकर्ताओं ने पटाखे जलाये और एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर बधाई दी.
दोपहर बाद पार्टी कार्यालय पहुंचे उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव, कृषि मंत्री डॉ प्रेम कुमार, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, कला संस्कृति मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि का कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. हिमालय प्रदेश का प्रभारी रहने की वजह से मंगल पांडेय जश्न के हीरो रहे. उपमुख्यमंत्री सहित अन्य नेताओं ने उन्हें बधाई दी. वहीं, महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने अबीर-गुलाल लगाकर होली मनायी.
पार्टी कार्यालय में जमकर आतीशबाजी हुई. पूर्व विधायक तथा भाजपा प्रदेश प्रवक्ता राजीव रंजन ने भाजपा की जीत को सत्य की विजय करार दिया. उन्होंने कहा कि गुजरात और हिमाचल प्रदेश की जनता बधाई की पात्र है. भाजपा की जीत से यह साबित हो गया है कि जनता विकास के मुद्दे पर भाजपा के साथ है. इस जीत से जातिवाद का कार्ड खेल रहे कांग्रेस के नेताओं को तगड़ा सदमा लगा.
जीएसटी और नोटबंदी जैसे मुद्दे पर जनता को गुमराह करके सत्ता पर काबिज होने का सपना देश रही कांग्रेस को भी झटका लगा. इधर भाजपा के प्रदेश कार्यालय में पार्टी के प्रदेश पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने मिल कर जीत की ख़ुशी मनायी और मिठाइयां बांटी. इस मौके पर पार्टी के संगठन महामंत्री नागेन्द्र जी, सह.संगठन महामंत्री शिवनारायण , पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष रवींद्र चरण यादव और श्यामा सिंह, प्रदेश महामंत्री सुशील चौधरी, प्रमोद चन्द्रवंशी, प्रदेश प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल,संजय सिंह टाइगर, नवल किशोर यादव , अमृता भूषण एवं सजल झा, मृत्युंजय झा, ब्रजेश रमण भी मौजूद थे.
महिला मोर्चा ने भी मनाया जश्न
प्रदेश कार्यालय में प्रदेश महिला मोर्चा की तरफ से प्रदेश अध्यक्षा अनामिका सिंह के नेतृत्व में जीत पर जश्न मनाया गया. इस अवसर पर महिला मोर्चा महामंत्री किरण गुप्ता, प्रदेश मीडिया प्रभारी निधी तिवारी, निलांजना भट्टाचार्य, मौजूद थीं.
‘यह तो विकास की जीत है’
मोदी की नीतियों में जनता का अटूट विश्वास : नित्यानंद
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने कहा है कि पार्टी ने जीत का परचम लहराकर एक बार फिर साबित कर दिया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों में जनता का अटूट विश्वास है. मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार देश की आम जनता के हित में कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से जनजीवन में परिवर्तन का जो काम कर रही है उससे समस्त देशवासी सुरक्षित, संरक्षित और सुकून महसूस कर रहे हैं.
नहीं चला कांग्रेस का तिकड़म: मंगल पांडेय
मंत्री मंगल पांडेय ने चुनाव परिणाम को विकास की जीत बताया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का तिकड़म नहीं चला.
पीएम के प्रति विश्वास का प्रतीक है जीत: नंदकिशोर
मंत्री नंदकिशोर यादव ने कहा है कि गुजरात और हिमाचल प्रदेश में पूर्ण बहुमत से पीएम के प्रति देशवासियों के बढ़ते विश्वास का प्रतीक है. बधाई देने वालाें में सांसद डॉ सीपी ठाकुर, सत्तारूढ़ दल के उप मुख्य सचेतक अरुण कुमार सिन्हा, पूर्व विधायक तारकेश्वर सिंह आदि शामिल हैं.
मांझी ने दी बधाई
पूर्व मुख्यमंत्री व हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी और प्रदेश अध्यक्ष वृषिण पटेल ने गुजरात और हिमाचल प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के नेतृत्व में चुनाव जीतने पर बधाई दी है. उन्होंने कहा कि यह नरेंद्र मोदी के द्वारा जन कल्याणकारी कार्यों का परिणाम है.
, जिस पर जनता ने अपना मत देकर उन्हें एक बार फिर काम करने का मौका दिया है.गुजरात और हिमाचल प्रदेश में भाजपा की शानदार जीत पर उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि गुजरात में ‘हज’ पर ‘राम’ की जीत हुई है. हिमाचल प्रदेश में हार के बाद कांग्रेस अब देश के मात्र 4 राज्यों में सिमट गयी है. जबकि, भाजपा की 19 राज्यों में सरकार है. जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह में अपना विश्वास जताया है. मोदी ने कहा कि गुजरात के चुनाव को कांग्रेस ने जातीय रंग देकर ‘हज’ (हार्दिक के एच, अल्पेश के ए और जिग्नेश के जे) और ‘राम’ (रूपानी के आर, अमित शाह के ए और मोदी के एम) का नारा दिया था.
कांग्रेस को मिलेगी ऊर्जा
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी अध्यक्ष कौकब कादरी ने कहा कि गुजरात में कांग्रेस का प्रदर्शन पार्टी के कार्यकर्ताओं को एक नया उत्साह व ऊर्जा देगा. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में विभिन्न राज्यों में होनेवाले आगामी विधानसभा के चुनाव में कांग्रेस का प्रदर्शन अद्वितीय होगा.
उन्होंने कहा कि भाजपा गुजरात में चुनाव के पहले 150 सीटों से ज्यादा सीट जीतने का दावा कर रही थी. वहीं दो अंक लाने में स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के पसीने छूट गये. भाजपा ने अपने चुनाव प्रचार में पाकिस्तान व औरंगजेब जैसे निम्न स्तर के शब्दों का इस्तेमाल कर चुनाव को एक बार फिर विकास के मुद्दों से भटका कर ध्रुवीकरण की राजनीति की. कौकब कादरी ने कहा कि हिमाचल का चुनाव परिणाम पर कांग्रेस पार्टी मंथन करेगी. मगर भाजपा ने वहां भी अपने प्रस्तावित मुख्यमंत्री प्रेम सिंह धूमल के हार पर भी चिंतन करने पर मजबूर दिखती है.
बिहार कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता सदानंद सिंह ने गुजरात व हिमाचल प्रदेश में जनता के जनादेश को स्वीकार करते हुए कहा कि गुजरात में कांग्रेस पहले से अच्छी स्थिति में पहुंची है. उन्होंने कहा कि भाजपा गुजरात में येन-केन-प्रकारेण साै की संख्या के भीतर सिमट कर रह गयी. इससे स्पष्ट होता है कि अब भाजपा नेतृत्व का करिश्मा खत्म हो रहा है.
उन्होंने कहा कि गुजरात में राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस पहले से बेहतर प्रदर्शन करते हुए अपने सीटों की संख्या में अच्छी खासी बढ़ोतरी की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement