बिहार : फिर गहराया कैश का संकट, बड़े नोटों का टोटा, 60 से अधिक एटीएम बंद

पटना : कैश का संकट बरकरार है. एटीएम से कैश निकालने में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सबसे अधिक परेशानी स्टेट बैंक के ग्राहकों को हो रही है. सोमवार को दोपहर एक बजे तक स्टेट बैंक की 150 से अधिक एटीएम कैश की कमी और तकनीकी कारणों से बंद रहीं. इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2017 6:28 AM
पटना : कैश का संकट बरकरार है. एटीएम से कैश निकालने में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सबसे अधिक परेशानी स्टेट बैंक के ग्राहकों को हो रही है. सोमवार को दोपहर एक बजे तक स्टेट बैंक की 150 से अधिक एटीएम कैश की कमी और तकनीकी कारणों से बंद रहीं. इस कारण कईजगहों पर नो कैश की तख्ती एटीएम के बाहर लटकी थी.
लेकिन एक बजे के बाद कैश अपलोड होने के कारण धीरे-धीरे इनमें काफी सुधार हुआ और शाम होते-होते उनकी संख्या घट कर लगभग 60 के पास पहुंच गयी. ज्ञात हो कि पटना जिले में स्टेट बैंक की 322 एटीएम लगी हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में एटीएम में नो कैश या मशीन खराब है की तख्ती लटकी है.
अधिकारियों की मानें, तो अधिकतम एटीएम को अपडेट करने में एक बड़ी टीम लगी हुई है, लेकिन कैश की उपलब्धता मांग के अनुरूप नहीं हो पा रही है. सोमवार को शहर के प्रमुख इलाकों कंकड़बाग, राजेंद्र नगर, पीएमसीएच, अशोक राजपथ, डॉक्टर्स कॉलोनी, पटना जंक्शन, पोस्टल पार्क, आर ब्लॉक, न्यू सचिवालय, बोरिंग रोड, कदमकुआं, पाटलिपुत्र कॉलोनी, एएन कॉलेज, बेली रोड, अशोक नगर आदि इलाकों में एटीएम प्रभावित रहीं.
रिजर्व बैंक से
नहीं मिला कैश: मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को रिजर्व बैंक से कैश नहीं मिला. इसके कारण आज भी कैश का संकट रहा. उम्मीद है कि मंगलवार को रिजर्व बैंक से कैश मिले.
बड़े नोटों का संकट
एटीएम को लगातार अपलोड किया जा रहा है लेकिन छोटे नोट होने के कारण कम समय में ही कैश समाप्त हो जा रहा है. इससे कम लोगों को ही कैश मिल पा रहा है.
प्रयास जारी
एटीएम परिचालन से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि बैंक एटीएम सेवा को लेकर काफी गंभीर है. लेकिन, मांग के अनुसार कैश उपलब्ध नहीं हो पारहा है.

Next Article

Exit mobile version