बिहार : बढ़ी ठंड, कोहरे के कारण छह जोड़ी ट्रेनों का परिचालन रद्द, कई चल रही हैं विलंब से
पटना : रविवार की देर रात्रि से आसमान में घना कुहासा छाना शुरू हो गया है. कुहासा छाने की वजह से ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक लग गया है. कुहासे का असर सोमवार को जंक्शन आने वाली अमूमन एक्सप्रेस ट्रेनों पर पड़ा और वे घंटों विलंब से पहुंचीं. इधर घने कुहरे के कारण छह जोड़ी […]
पटना : रविवार की देर रात्रि से आसमान में घना कुहासा छाना शुरू हो गया है. कुहासा छाने की वजह से ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक लग गया है. कुहासे का असर सोमवार को जंक्शन आने वाली अमूमन एक्सप्रेस ट्रेनों पर पड़ा और वे घंटों विलंब से पहुंचीं. इधर घने कुहरे के कारण छह जोड़ी ट्रेनों का परिचालन अस्थायी तौर पर रद्द कर दिया गया है, साथ ही दो जोड़ी ट्रेनें आंशिक रूप से रद्द की गयी हैं.
अस्थायी रूप से रद्द ट्रेनें: ट्रेन नंबर 63273/63276 बरौनी-मोकामा, 53363/53364 गया-डेहरी ऑन सोन, 63295/ 63296 गया-मुगलसराय, 55541/55542 हाजीपुर-बथुआ बाजार, 73213/73214 पटना घाट-दीघा हाल्ट और 55216/55217 पाटलिपुत्र-मुजफ्फरपुर ट्रेनें 20 दिसंबर से 15 जनवरी तक रद्द रहेंगी.
आंशिक रूप से रद्द ट्रेनें
दिनांक 20-12-2017 से 15-1-2018 तक गाड़ी संख्या 55540/55539 हाजीपुर–कटिहार–हाजीपुर सवारी गाड़ी हाजीपुर और अक्षयवट राय नगर के बीच रद्द रहेगी.
वहीं दिनांक 20-12-2017 से 15-1-2018 तक गाड़ी संख्या 53132/53131 मुजफ्फरपुर–सियालदह–मुजफ्फरपुर सवारी गाड़ी मुजफ्फरपुर और बरौनी के बीच रद्द रहेंगी.
ये गाड़ियां पहुंचीं विलंब
दिल्ली से पटना आने वाली संपूर्ण क्रांति 2.50 घंटे, श्रमजीवी एक्सप्रेस 3.4 घंटे, विक्रमशिला एक्सप्रेस 3.4 घंटे, ब्रह्मपुत्र मेल 4 घंटे, कोटा-पटना एक्सप्रेस 10 घंटे, मुंबई-राजेंद्र नगर एक्सप्रेस 2.30 घंटे, बागमती एक्सप्रेस 6.20 घंटे, कामख्या एक्सप्रेस 4.30 घंटे, मगध एक्सप्रेस 5.10 घंटे विलंब से पहुंची.
मौसम
26 दिसंबर के बाद बदलेगा मौसम, कहीं-कहीं हल्की बूंदा-बांदी की भी संभावना, मौसम विज्ञान केंद्र की मानें, तो बर्फीली हवा बिहार तक पहुंचने से कनकनी बढ़ी है. नमी बढ़ने से पटना, पूर्णिया, भागलपुर और कटिहार में घना कोहरा सुबह से छा रहा है.
धूप हल्की होने से बढ़ी ठंड आज भी छाया रहेगा कोहरा
पटना : जम्मू, श्रीनगर, हिमाचल में पिछले दो दिनों से बर्फबारी जारी है. इस कारण बिहार तक पहुंचने वाली पछुआ हवा में नमी के साथ रफ्तार अधिक है. नमी बढ़ने से पटना, पूर्णिया, भागलपुर और कटिहार में घना कोहरा सुबह से छा रहा है. कोहरा काफी देर तक छाया रहता है और धूप धरती तक सीधी नहीं पहुंच रही है.
मौसम विज्ञान केंद्र की मानें, तो बर्फीली हवा बिहार तक पहुंचने से कनकनी बढ़ी है. आज भी कोहरा छाया रह सकता है. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक 26 के बाद बिहार के मौसम में परिवर्तन होगा और कहीं-कहीं हल्की बूंदा-बांदी भी हो सकती है.