8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्यपालक पदाधिकारी का वेतन रोका, नोटिस

मुख्य सफाई निरीक्षक व नगर प्रबंधक पर भी कार्रवाई पटना : प्रकाश पर्व को लेकर शहर की सफाई पर सरकार के बड़े अधिकारी संज्ञान ले रहे हैं. मुख्य सचिव से लेकर नगर विकास व आवास विभाग के प्रधान सचिव का भ्रमण किया जा रहा है. सोमवार को लगातार निर्देश के बाद भी सफाई में कोताही […]

मुख्य सफाई निरीक्षक व नगर प्रबंधक पर भी कार्रवाई
पटना : प्रकाश पर्व को लेकर शहर की सफाई पर सरकार के बड़े अधिकारी संज्ञान ले रहे हैं. मुख्य सचिव से लेकर नगर विकास व आवास विभाग के प्रधान सचिव का भ्रमण किया जा रहा है.
सोमवार को लगातार निर्देश के बाद भी सफाई में कोताही बरतने वाले अधिकारियों पर नगर निगम ने कार्रवाई कर दी. नगर आयुक्त अभिषेक सिंह ने कार्यपालक पदाधिकारी से लेकर नगर प्रबंधक व मुख्य सफाई निरीक्षण पर शो कॉज कर वेतन काटने का निर्देश दिया है. सबसे पहले नूतन राजधानी अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी शैलेश कुमार पर आर ब्लॉक, एग्जीविशन रोड की सफाई ठीक नहीं रहते पर वेतन काटने का निर्देश दिया गया है.
इसमें अंचल के मुख्य सफाई निरीक्षक व नगर प्रबंधक भी है. इसके अलावा कंकड़बाग के कार्यपालक पदाधिकारी को चिरैयाटांड़, कंकड़बाग मेन रोड, राजेंद्र नगर, मीठापुर में सफाई ठीक नहीं रहने पर मजदूरों का एक दिन का वेतन काटने व कार्यपालक पदाधिकारी, मुख्य सफाई निरीक्षक व नगर प्रबंधक पर वेतन रोकने को लेकर कारण बताओ नोटिस जारी किया है.
अभियंताओं पर वेतन रोकने के साथ होगी विभागीय कार्रवाई
नगर आयुक्त ने कार्यपालक पदाधिकारी व अधिकारियों पर सफाई के अलावा सड़कों पर लाइट नहीं जलने पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.
नगर आयुक्त ने सभी प्रमंडलों के कनीय अभियंता को अगमकुआं, चिरैयाटांड़, बहादुरपुर, मीठापुर, बेली रोड, गांधी घाट, गांधी मैदान के अलावा अायकर गोलंबर पर स्ट्रीट लाइट नहीं जलने पर कार्रवाई करने के लिए कहा है. नगर आयुक्त ने क्यों ना वेतन को रोक कर विभागीय कार्रवाई शुरू की जाये, इस पर अभियंताओं से जवाब मांगा है.
19 जोन में बांट का किया जा रहा काम
नगर निगम ने पूरे शहर को 19 जोन में बांट कर सफाई का काम करने के लिए कार्य योजना बनायी है. इसमें बाइपास व कंगन घाट पर दो दो नगर प्रबंधकों को लगाया गया है. इसके अलावा निगम अधिकारियों को फोन वाट्सएप पर अपडेट देने के लिए निर्देश दिया गया है इसके अलावा तीन पालियों में हर हाल में सफाई करने के लिए कहा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें