13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिगरेट लाने से इन्कार करने पर किशोर को गोली मारी

नौबतपुर के डिहरा की घटना नौबतपुर : अपराधियों पर नकेल कसने की नौबतपुर पुलिस की तमाम कोशिशों के बावजूद अपराधी अपराध करने से बाज नहीं आ रहे. सोमवार की देर शाम थाना क्षेत्र के डिहरा गांव में अपराधियों ने एक किशोर को महज इसलिए गोली मार दी कि उसने दुकान से सिगरेट लाने से इन्कार […]

नौबतपुर के डिहरा की घटना
नौबतपुर : अपराधियों पर नकेल कसने की नौबतपुर पुलिस की तमाम कोशिशों के बावजूद अपराधी अपराध करने से बाज नहीं आ रहे. सोमवार की देर शाम थाना क्षेत्र के डिहरा गांव में अपराधियों ने एक किशोर को महज इसलिए गोली मार दी कि उसने दुकान से सिगरेट लाने से इन्कार कर दिया.
इससे रुजू साव का पुत्र निफिकरा (12 वर्ष)जख्मी हो गया. गोली निफिकरा के हाथ में लगी. गोली लगने के बाद उसे इलाज के लिए स्थानीय रेफरल अस्पताल लाया गया, जहां इलाज चल रहा है. इधर, घटना की सूचना पाते ही फुलवारी डीएसपी रमाकांत प्रसाद अस्पताल पहुंचे और जख्मी व उसके परिजनों से घटना के बाबत पूछताछ की.
घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक, बाइक सवार दो अपराधी डिहरा भोला साव की दुकान पर पहुंचे और वहां पूर्व से खड़े लड़कों को सिगरेट ला देने को कहा. लेकिन, मोबाइल पर फिल्म देखने में मशगूल लड़कों ने उनकी बातों पर कोई ध्यान नहीं दिया.
इसी बीच भोला साव स्वयं सिगरेट लाकर उन्हें दिया. यह बात अपराधियों को नागवार गुजरी और आक्रोश में इसी बात पर उन लड़कों पर अपराधियों ने गोली चला दी, जो रुजू साव के पुत्र निफिकरा के हाथ में लगी. गोली चलाने के बाद अपराधी फरार हो गये. घटना की सूचना पाकर फुलवारीशरीफ डीएसपी रमाकांत प्रसाद रेफरल अस्पताल पहुंचे जहां जख्मी एवं उसके परिजनों से पूछताछ की. पुलिस ने बताया कि अपराधी की पहचान हो गयी है.
एक अपराधी चेसी निवासी गुलाब कुमार जबकि दूसरा दो दिन पूर्व जेल से छूटा शेखपुरा निवासी जटा उर्फ जटहा के रूप में इनकी पहचान की गयी है. दोनों का पूर्व से अपराधिक रिकॉर्ड है. उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें