Loading election data...

तीन से 20 अक्तूबर तक होगी 10वीं और 12वीं की परीक्षा, 20 नवंबर से पहले घोषित होगा परीक्षा का परिणाम

पटना : बिहार के मुख्य सचिव ने पटना हाईकोर्ट को बताया कि बिहार बोर्ड ऑफ ओपन स्कूलिंग एंड एग्जामिनेशन की दसवीं और बारहवीं कक्षा छात्रों की परीक्षा तीन अक्टूबर से शुरू होगी और 20 अक्टूबर 2020 को खत्म होगी. इस परीक्षा का रिजल्ट 20 नवंबर के पहले घोषित कर दिया जायेगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 28, 2020 4:16 PM
an image

पटना : बिहार के मुख्य सचिव ने पटना हाईकोर्ट को बताया कि बिहार बोर्ड ऑफ ओपन स्कूलिंग एंड एग्जामिनेशन की दसवीं और बारहवीं कक्षा छात्रों की परीक्षा तीन अक्टूबर से शुरू होगी और 20 अक्टूबर 2020 को खत्म होगी. इस परीक्षा का रिजल्ट 20 नवंबर के पहले घोषित कर दिया जायेगा.

बिहार बोर्ड की ओर से अदालत को बताया गया कि जिन छात्रों ने किसी कॉलेज में एडमिशन ले लिया है और उन्हें रिजल्ट की जरूरत है, उनकी परीक्षा को 15 दिनों में लेकर उनके रिजल्ट घोषित कर दिये जायेंगे.

मुख्य न्यायाधीश की अध्यक्षतावाली खंडपीठ को यह जानकारी ग्रासरूट एंपावरमेंट एंड डेवलमेंट बाय यूथ की जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए दी गयी. कोर्ट ने पिछली सुनवाई में इस बात की जानकारी मांगी थी.

पिछली सुनवाई में कोर्ट को बताया गया था कि देश के अन्य विश्वविद्यालय और संस्थान इन छात्रों के एडमिशन की प्रक्रिया शुरू कर चुके हैं. लेकिन, बिहार बोर्ड ऑफ ओपनिंग स्कूलिंग एंड एग्जामिनेशन ने अब तक कोई निर्णय नहीं लिया है.

ऐसे मामले को लेकर हाईकोर्ट ने जानकारी मांगी थी. जानकारी मिलने के बाद इस मामले को निष्पादित कर दिया गया.

Exit mobile version