26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हथियार के बल पर स्कॉर्पियो लूटने वाले गिरोह के 11 शातिर गिरफ्तार

पाली हाल्ट, बिहटा के चालक आकाश से तीन अगस्त को स्काॅर्पियो की लूट के मामले में पुलिस ने अपराधियों के गिरोह के 11 शातिरों को गिरफ्तार कर लिया.

संवाददाता, पटना

पाली हाल्ट, बिहटा के चालक आकाश से तीन अगस्त को स्काॅर्पियो की लूट के मामले में पुलिस ने अपराधियों के गिरोह के 11 शातिरों को गिरफ्तार कर लिया. रविवार को ग्रामीण एसपी रोशन कुमार ने इसका खुलासा किया. लूट की साजिश चालक के मौसेरे भाई मोहित ने ही फतुहा के सौरभ के साथ रची थी. सरगना सौरभ व शाहपुर का मोहित है. पुलिस खरीदार बन लूटी गयी स्कार्पियो को 10 अगस्त को बरामद किया. गिरफ्तार अपराधियों में फतुहा के मनीष राज, सौरभ राज व अभिषेक, खगड़िया का शिवम कुमार, शाहपुर का सुजीत कुमार, वैशाली का गोपाल, फुलवारी का ओम कुमार, चांदमारी रोड का मनीष कुमार, कंकड़बाग का दीपक व दरियापुर का मोहित कुमार शामिल है. भाड़े पर ले जाकर गौरीचक के पास लूटी थी स्कॉर्पियो इस मामले में अभिषेक, रौशन सहित चार आरोपित फरार हैं. इधर अपराधियों के पास से एक स्काॅर्पियो और एक बलेनो कार बरामद हुई है. एसपी ने बताया कि मोहित वाहन चोर गिरोह का सदस्य है. मोहित ने आकाश का नंबर सरगना सौरभ को दिया था. सौरभ जिस मोबाइल नंबर से आकाश को भाड़े पर स्काॅर्पियो लेने के लिए फोन किया, वह नंबर मनीष के नाम पर लिया गया था. जब आकाश गाड़ी लेकर दो अगस्त की रात को दनियावां पहुंचा, तो उसमें अभिषेक, अनिकेत और शिवम बैठ कर गौरीचक की तरफ गये. गौरीचक के पास हथियार के बल पर तीनों ने आकाश से स्काॅर्पियो लूट ली और चालक आकाश के हाथ-पैर बांध उसे फतुहा इलाके में फेंक दिया. बिहटा के गैराज में स्कॉर्पियो को कराया मॉडिफाइड संपतचक के रविकांत सिंह ने इस स्कार्पियो को नौ महीने पहले 16 लाख में खरीदी थी. लूट के बाद अनिकेत, शिवम और अभिषेक ने सौरभ को 1.60 लाख में स्काॅर्पियो बेच दी. सौरभ ने स्काॅर्पियो को मनीष और रौशन को 1.75 लाख में बेच दिया. मनीष व रौशन उसे दो लाख में कंकड़बाग के दीपक को बेच दिया. दीपक ने बिहटा स्थित एक गैराज में इसका इंजन और चेचिस नंबर के साथ हुलिया बदलवा दिया और इससे घूम रहा था. पुलिस ने दीपक के यहां से ही स्काॅर्पियो बरामद की. लूट के बाद मोहित ने चालक आकाश को समझाया कि अगर लूट का केस कराओगे, तो बीमा का पैसा नहीं मिलेगा, इसलिए चालक आकाश ने दनियावां थाने में स्काॅर्पियो की चोरी का केस दर्ज कराया. पुलिस गैराज मालिक को भी तलाश रही है. ग्रामीण एसपी रौशन कुमार ने कहा कि 15 अपराधियों का गिरोह है. 11 पकड़े गये हैं. चार अन्य की पहचान कर ली गयी है. उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है. सभी अभियुक्त पुराने अपराधी हैं. 3.50 लाख में थानेदार को बेचने को तैयार हो गया स्कार्पियो : पुलिस ने शुरुआत में मोहित व सौरभ को उठायी और इसके बाद दीपक और अन्य अपराधियों से ग्राहक बन कर बात करना शुरू की. दीपक और उसके साथी 3.50 लाख में पुलिस को स्काॅर्पियो बेचने के लिए तैयार हो गये. इसके बाद पुलिस स्काॅर्पियो बरामद की और शेष आरोपितों को गिरफ्तार किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें