तीन साल में 11 लाख किसानों को मिलेगा बिजली कनेक्शन

बिहार में किसानों के लिए बिजली से सिंचाई की सुविधा सुलभ और किफायती होती जा रही है़

By RAKESH RANJAN | April 23, 2025 1:23 AM

संवाददाता, पटना

बिहार में किसानों के लिए बिजली से सिंचाई की सुविधा सुलभ और किफायती होती जा रही है़ राज्य सरकार की योजनाओं और अनुदान नीति के चलते कृषि कनेक्शनों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है़ बिजली कंपनियों द्वारा बिहार विद्युत विनियामक आयोग को सौंपे गए बिजनेस प्लान के अनुसार, अगले तीन वर्षों में कृषि कनेक्शनों की संख्या 11 लाख से अधिक हो जाएगी. मुख्यमंत्री कृषि विद्युत संबंध योजना के तहत किसानों को नि:शुल्क बिजली कनेक्शन प्रदान किए जा रहे हैं. वित्तीय वर्ष 2024-25 में 1.50 लाख कृषि कनेक्शन का लक्ष्य था, जिसे दिसंबर 2024 तक ही पूरा कर लिया गया़ राज्य सरकार किसानों को बिजली दर पर 92% तक अनुदान प्रदान कर रही है़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है