बिहार के 11 नगर परिषद व एक नगर निगम का किया गया सीमा विस्तार, जानिए कहां बढ़े कितने गांव…
नये नगर निकायों के गठन के अलावा 11 नगर परिषदों (nagar parishad bihar) व एक नगर निगम(nagar nigam in bihar) का सीमा विस्तार भी किया गया है. अब इन निकायों की चौहद्दी से लेकर जनसंख्या तक बढ़ जायेगी. कई परिषदों के कुछ गांव आंशिक रूप से जुड़े हैं, जबकि कुछ गांव पूर्ण रूप से जोड़ लिया गया है. अब नगर विकास व आवास विभाग की ओर से इन बढ़े हुए नगर पर्षदों को लेकर अधिसूचना जारी कर दी गयी है. इन पर भी आम लोगों को डीएम व आयुक्त के माध्यम से 30 दिनों के भीतर आपत्ति देनी है. फिर दावा- आपत्ति निराकरण के बाद नये पर्षदों को लेकर फाइनल रिपोर्ट जारी कर दी जायेगी.
नये नगर निकायों के गठन के अलावा 11 नगर परिषदों (nagar parishad bihar) व एक नगर निगम(nagar nigam in bihar) का सीमा विस्तार भी किया गया है. अब इन निकायों की चौहद्दी से लेकर जनसंख्या तक बढ़ जायेगी. कई परिषदों के कुछ गांव आंशिक रूप से जुड़े हैं, जबकि कुछ गांव पूर्ण रूप से जोड़ लिया गया है. अब नगर विकास व आवास विभाग की ओर से इन बढ़े हुए नगर पर्षदों को लेकर अधिसूचना जारी कर दी गयी है. इन पर भी आम लोगों को डीएम व आयुक्त के माध्यम से 30 दिनों के भीतर आपत्ति देनी है. फिर दावा- आपत्ति निराकरण के बाद नये पर्षदों को लेकर फाइनल रिपोर्ट जारी कर दी जायेगी.
सीमा विस्तार वाले नगर परिषद
नगर पर्षद मसौढ़ी : इस परिषद में सरवां, दहीमाता, बरनी,भदौरा और दिधवा महादेवपुर गांव को शामिल किया गया है. अब प्रस्तावित नगर पर्षद की सीमा उत्तर में मलुआ-केवढ़ा, दक्षिण में धनौती-मकरापुर,पूरब में किस्तीपुर, पश्चिम में इस्लामपुर और दरियापुर गांव आयेंगे. अब इस पर्षद की जनसंख्या 83477 होगी.
नगर परिषद हाजीपुर : इस परिषद में दिग्घी कला खुर्द, दिग्घी कला, सैराचक, चक खजुललाह, चक विहजानी, अदलपुर, नौरंगाबाद, बाग असतुल्लाह, जगदीपुर, सैफपुर, कर्णपुरा, चक मोहम्मद चिस्ती, नवादा खुर्द, नवादा कला, चांदनी सहदुल्लहपुर सातन, फुलचक, चक जलाल, जयराम चक गांव को शामिल किया गया है. अब इस परिषद की जनसंख्या 191275 होगी.
नगर परिषद सीवान : इस परिषद में जियांय, महोदीपुर, भादाकला, भादा खुर्द, रसीदचक, सुरापुर, रेनुआ, पकवलिया, पैगंबरपुर, चॉप, पकड़ी बंगाली, दरोगा हाता और बिजय हाला गांव को शामिल किया गया है. अब इस परिषद की जनसंख्या 191385 हो जायेगी.
नगर परिषद नवादा : इस परिषद में गोनावां, वुधौल, भदोनी, गेंदापुर, अकौना नेजामत, अकौना मिन्हाई, केंदुआ, देदौर, अनंतपुर, सिंहेश्वरपुर, नदौरा, साहेबचक, फरहा, मस्तानगंज, बेला, महानंदपुर, करनपुर और जलालपुर गांव को शामिल किया गया है. अब इस परिषद की जनसंख्या 81468 होगी.
नगर निगम बिहारशरीफ : इस निगम में सिपाह पूर्ण मौजा, कमरपुर, पहाड़पुर, हुजुरपुर, मेहनौर का पूरा मौजा, रामपुर, बैगनावाद का पूर्ण मौजा, चैनपुर का पूर्ण मौजा, बरियारपुर का पूर्ण मौजा, वाजितपुर का पूर्ण मौजा, हाजीपुर, देवी सराय पूर्ण मौजा, सलेमपुर पूर्ण मौजा, पिचासा पूर्ण मौजा, कल्याणपुर, तकियाकलां, कल्याणपुर, चकरसलपुर, जहांगीर, मघड़ा और साठोपुर पूर्ण मौजा के अलावा कई पूर्व से शामिल गांवों को भी लिया गया है. अब इस नगर निगम की जनसंख्या 406960 होगी.
नगर परिषद खगड़िया : इस परिषद में संहौली, संसारपुर, मथुरापुर, कोठिया, रांकों गांवा को शामिल किया गया है. इसकी जनसंख्या 119841 होगी.
नगर परिषद शेखपुरा : इस परिषद में बजिदपुर, मटोखर, सुदासपुर, खोरमपुर, कुंडा, पचना, धरमपुर, पूरनकामा, रामरायपुर को शामिल किया गया है. अब इस परिषद की जनसंख्या 80146 होगी.
नगर परिषद बक्सर : इस परिषद में शारिमपुर, अहिरौली, निरंजनपुर, जासो, सोहनीपट्टी, मिश्रवलिया, पांडेयपट्टी, गोप नुआव, बड़का नुआव, बीबीगंज को शामिल किया गया है. अब इस परिषद की जनसंख्या 153520 होगी.
नगर परिषद डुमरांव : इस परिषद में भोजपुर कदीम, मोहम्मदपुर, हकिमपुर, भोजपुर जदीद, मुस्तफापुर, हथेलीपुर मठिया, रसुलपुर, पुरौनी, खिरौली, बनकट, भीखमबांध, महरौरा को शामिल किया गया है. अब इस परिषद की जनसंख्या 95593 होगी.
नगर परिषद सुल्तानगंज: इस परिषद में अब्जुगंज को शामिल किया गया है. अब इस परिषद की जनसंख्या 57360 होगी.
नगर परिषद बिहट : इस परिषद में अमरपुर, गंगा प्रसाद, जैमरा, मिल्ली जैमरा, देवना, माखोपुर, मालती, पिपरा देवस, पिपरा, असुरारी, हाजीपुर, मोकामा, विष्णुपुर चांद, मलहीपुर, सिमरिया को शामिल किया गया है. अब इस परिषद की जनसंख्या 145617 होगी.
नगर परिषद बरबीघा : इस परिषद में तेऊस, भनपुरा, कबिपुरा, कन्हौली, जगदीशपुर, उखदी, तेतारपुर, सरैया, खोजा गांछी, दरिया चक, खलीलचक, समस खुर्द, बभनबीघा को शामिल किया गया है. अब इस परिषद की जनसंख्या 74578 होगी.
Posted By: Thakur Shaktilochan