बिहार में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज से 110 लोग हुए संदिग्ध, हॉस्पिटल के दो कर्मी भी शामिल

कोरोना पॉजिटिव मुंगेर निवासी युवक की मौत के बाद कई लोगों की हुई जांच में न्यू बाइपास स्थित शरणम हॉस्पिटल का एक और कर्मी पीड़ित निकला.

By Rajat Kumar | March 28, 2020 6:24 AM

पटना : कोरोना पॉजिटिव मुंगेर निवासी युवक की मौत के बाद कई लोगों की हुई जांच में न्यू बाइपास स्थित शरणम हॉस्पिटल का एक और कर्मी पीड़ित निकला. उसकी भी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. एक अन्य कर्मी के पॉजिटिव होने की रिपोर्ट गुरुवार को आ गयी थी. इस प्रकार अब तक इस हॉस्पिटल के दो कर्मी कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं. खास बात यह है कि सैफ के संपर्क में किसी न किसी प्रकार आये करीब 100 लोग जांच के दायरे में हैं. इसमें 44 लोग पटना के और 66 लोग मुंगेर के हैं. इन सभी की जांच करायी गयी है. इसकी रिपोर्ट शनिवार को आने की संभावना है.

बता दें कि पीड़ित युवक की पत्नी व भतीजा पहले ही जांच में पॉजिटिव पाये गये थे. इसके कारण प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सैफ से जुड़े लाेगों की खोजबीन शुरू कर दी. इसमें यह पता चला कि वह कतर से आने के बाद सबसे पहले वह मुंगेर स्थित घर पर गया था. इसके बाद उसकी तबीयत खराब हुई तो उसके परिजनों ने इलाज के लिए न्यू शरणम हॉस्पिटल में भर्ती कराया था. लेकिन वहां भी स्थिति में सुधार नहीं होने के बाद उसे इलाज के लिए पटना एम्स में भर्ती कराया गया था. जहां उसकी मौत हो गयी थी. मृत्यु के बाद उसके ब्लड की जांच करायी गयी तो वह कोरोना पॉजिटिव निकला. इसके बाद प्रशासन के कान खड़े हो गये और उससे जुड़े तमाम लोगों की खोजबीन शुरू कर दी गयी. सिविल सर्जन डा राजकिशोर चौधरी ने बताया कि हॉस्पिटल के एक और कर्मी की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. फिलहाल वहां से दो कर्मियों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है. शैफ और दोनों कर्मियों के संपर्क में आने वाले लोगों की पहचान की जा चुकी और उनके स्बाब को जांच के लिए भेजा गया है. कल उन सभी की जांच रिपोर्ट आ जायेगी.

हॉस्पिटल से जुड़े डॉक्टर समेत 13 लोग हो गये आइसोलेट

पीड़ित युवक के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद हॉस्पिटल से जुड़े डॉक्टर समेत 13 लोग वहीं अलग-अलग कमरे में आइसोलेट हो गये. उस समय हॉस्पिटल में दो मरीज थे. जिसमें एक सामान्य था और दूसरे का ऑपरेशन होना था. इसके बाद उस हॉस्पिटल में सभी का आना-जाना बंद कर दिया गया. इसके साथ ही तमाम 13 लोगों की जांच करायी गयी. इसके बाद हॉस्पिटल के दो कर्मियों की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद यह संभावना बढ़ गयी है कि और लोग भी पॉजिटिव हो सकते हैं. अब दो कर्मियों के परिजनों की ओर शक है. उन सभी को आइसोलेट कर दिया गया है और उनके भी स्बाब जांच के लिए लिये गये है. इसके साथ ही दोनों कर्मियों के परिजन किन-किन लोगों के साथ इन दिनों रहे, उसकी भी लिस्ट बनायी जा रही है.

हॉस्पिटल का सीसीटीवी कैमरा खंगाला गया

कौन-कौन लोग पीड़ित युवक के एडमिट होने के बाद हॉस्पिटल में आये, उन सभी की पहचान सीसीटीवी कैमरा के वीडियो फुटेज से की गयी. इसके साथ ही उन सभी को आइसोलेट करा दिया गया है और उनकी भी जांच करायी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version