1100 सुहागिनों ने मंगलपाठ कर अखंड सुहाग का मांगा आशीर्वाद

सोमवार को लाल पीली चुनड़ी में सजी 1100 महिलाओं ने अखंड सुहाग के लिए सामूहिक रूप से मंगलपाठ कर श्री दादीजी से आशीर्वाद मांगा

By Prabhat Khabar News Desk | September 3, 2024 12:36 AM

संवाददाता, पटना भादो बदी अमावस्या के अवसर पर तीन दिवसीय महोत्सव के दूसरे दिन का कार्यक्रम बैंक रोड स्थित श्री दादीजी मंदिर में धूमधाम से हुआ. सोमवार को लाल पीली चुनड़ी में सजी 1100 महिलाओं ने अखंड सुहाग के लिए सामूहिक रूप से मंगलपाठ कर श्री दादीजी से आशीर्वाद मांगा. श्री दादीजी सेवा समिति के तत्वावधान में यह महोत्सव मंगलवार तक चलेगा. कार्यक्रम में यजमान के रूप में जय प्रकाश तोदी और कविता तोदी ने पूजा किया. इस अवसर पर श्री दादीजी मंदिर परिसर को रंग- बिरंगे फूलों सेसजाया गया. पूरा माहौल राजस्थानी संस्कृति में रचा बसा नजर आ रहा था. सुहागिनों ने ‘आज म्हारा घरा पधारो दादीजी, आज म्हारा अंगनियां में… आदि भजन गाकर माहौल को भक्तिमय बना दिया. महोत्सव के तीसरे दिन मंगलवार को सुबह छह बजे से दादीजी की विशेष मंगल आरती होगी और उसके बाद जात व पूजन होगा तथा छप्पन भोग लगाया जायेगा. इसी दिन संध्या में छह बजे से श्री दादीजी का विशेष भजन कीर्तन शक्तिधाम महिला मंडल और श्री श्याम मंडल द्वारा किया जायेगा. मंगल पाठ में भाग लेने में शकुन्तला अग्रवाल, रेखा मोदी , सरिता बंका, रेणु अग्रवाल ,सरिता चौधरीं , सरिता बंका, रेणु बजाज आदि प्रमुख थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version