रामकृष्णा नगर में रिटायर शिक्षक के घर डकैती
डकैतों ने पूरे परिवार काे पैर-हाथ बांध कर बनाया बंधक पड़ोसी के घर में भी किया डकैती का प्रयास फुलवारीशरीफ : तेज धारदार हथियार से लैस नकाबपोश डकैतों ने रिटायर शिक्षक स्व नित्यानंद प्रसाद के घर में घुस कर डकैती की. शिक्षक के पूरे परिवार के सदस्य को बंधक बना कर करीब आधा घंटा तक […]
डकैतों ने पूरे परिवार काे पैर-हाथ बांध कर बनाया बंधक
पड़ोसी के घर में भी किया डकैती का प्रयास
फुलवारीशरीफ : तेज धारदार हथियार से लैस नकाबपोश डकैतों ने रिटायर शिक्षक स्व नित्यानंद प्रसाद के घर में घुस कर डकैती की. शिक्षक के पूरे परिवार के सदस्य को बंधक बना कर करीब आधा घंटा तक डकैती करते रहे. डकैत नकद ,गहने ,लैपटाॅप और मोबाइल लेकर फरार हो गये.
डकैतों ने शोर मचाने पर पूरे परिवार को जान से मार देने की धमकी दी.इसके बाद डकैतों का दल पड़ोस में स्थित गुलशन कुमार के घर डाका डालने घुसा. इसका आभास होते ही गुलशन डकैतों से भिड़ गया. इसके बाद डकैत भागने पर विवश हो गये. जाते-जाते डकैतों ने हमला कर गुलशन को जख्मी कर दिया. डकैतों के चले जाने के बाद भी काफी देर तक डर से पीड़ित परिवार थाना पुलिस को खबर करने नहीं जा सके. मोबाइल से कॉल कर पुलिस को घटना की जानकारी दी गयी.
यह घटना सोमवार की देर रात रामकृष्णा नगर थाने के जकरियापुर गांव में हुई. स्व शिक्षक के बड़े पुत्र और प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे शैलेश कुमार ने बताया कि सोमवार की देर रात आठ-दस की संख्या में डकैत छत के दरवाजे को तोड़ कर घर के अंदर आ गये. डकैतों की आवाज सुन परिवार जाग गया.
डकैतों को देखते ही हल्ला मचाना शुरू किया, तो डकैतों ने तेज हथियार के बल पर उसे और मां शीला देवी व छोटे भाई सोभित कुमार को गमछी और रस्सी से पैर- हाथ बांध कर एक रूम में रख दिया और ऊपर से चादर डाल दी. इसी दौरान डकैतों ने मां के कान से गहने उतार लिये. डकैत नकद बीस हजार, एक लाख के गहने, पांच मोबाइल व एक लैपटाॅप लूटकर ले गये.